रैली निकालकर लोगों को नशा से मुक्ति दिलाने का रिजवी कॉलेज द्वारा किया गया प्रयास
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में डॉ अख्तर हसन रिजवी डिग्री कॉलेज करारी के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पाँचवे दिन सोमवार को प्रार्थना व योगाभ्यास करके कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी नशामुक्ति शपथ सभी स्वयं सेवक एवं सेविकाओं तथा महाविधालय के शिक्षक एवं प्राथमिक विद्यालय अगियोना के सभी शिक्षक को दिलाई। इसके बाद नशामुक्ति रैली निकालकर सभी ग्राम वासियों को जागरूक किया जिसमें हर नशा बर्बादी का पैग़ाम है तथा नशे को जो अपनाये पूरे जीवन वह पाॅचताए जब नशे का नाश होगा देश का विकास होगा का नारा गुलाम मोहिउद्दीन, मो. अमन, असद, एहतेशाम, मो. अयान, दिक्षा, समृद्धि, शिखा, नाज़ बानो, शिफा, समर, अनम एवं इशरत ने नारा देकर ग्राम वासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराया।
इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं घर घर जाकर मलिन बस्तियों में रहने वाले ग्रामीणों से नशा के दुष्परिणाम बताए। सायंकालीन प्लास्टिक निषेध रैली निकालकर इससे पर्यावरण को होने वाले नुक्सान को लोगोँ को बताया इसके साथ ही मौसम में परिवर्तन होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसके कारण अनेक प्रकार की बिमारियाँ उत्पन्न होती है। इसके लिए डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी के निर्देशन में नालियों एवं जल भराव वाले स्थानों पर मच्छर की दवा का चिड़काव स्वयं सेवकों के द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर महाविधालय के शिक्षक अवधेश मिश्रा, राकेश यादव, मोहित त्रिपाठी, सुनील अग्राहरी, गुलनाज़ नक़वी व प्राथमिक विद्यालय अगियोना के शिक्षक प्रेमलता सिंह, रीना कौर इत्यादि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें लाभार्थियों के खिले चेहरे, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का किया गया वितरण