Home » ब्रेकिंग » राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में प्रधानाध्यापक ने कहा शिविरार्थियों द्वारा किए गए अपने कार्यों का स्वयं में मूल्यांकन करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में महामाया राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में प्राचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वारा प्राथमिक विद्यालय यूसुफ पुररारा, ओसा मंझनपुर कौशांबी में किया गया उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ शैलेंद्र तिवारी, प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया इसके उपरांत पूजा और राधिका के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । वाचिक स्वागत डॉ0 अजय कुमार ने किया। इसी कड़ी में डा अनिल कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छा देकर किया गया। इसके उपरांत शिविरार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे प्रस्तुत किया गया विशिष्ट अतिथि गुलाबचंद जायसवाल प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुर रारा ने इस अवसर पर कहा कि शिविरार्थियों द्वारा किए गए अपने कार्यों का स्वयं में मूल्यांकन करना चाहिए, जिससे कि उनके कार्य करने में और अधिक निपुणता हासिल हो सके।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अजय कुमार द्वारा बौद्धिक एवं शारीरिक श्रम हेतु शिविरार्थियों का आवाहन किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों को समझाया एवं इससे प्रेरित होने के लिए शिविरार्थियों को जागरूक किया कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 पवन कुमार द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा मुख्य अतिथि के सम्मुख प्रस्तुत की । राष्‍ट्रीय सेवा योजना राष्‍ट्र की युवा शक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 अनिल कुमार ने इस अवसर पर कहा कि शिविरार्थियों को अपने दायित्वों एवं उद्देश्य के प्रति सचेत रहना चाहिए । एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। डॉ0 आनन्द कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभ राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र/छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्त्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ भावना केसरवानी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ0 अनिल कुमार डॉ0 अजय कुमार, डॉ0 नीलम बाजपेई, डॉ0 भावना केसरवानी, डॉ0 तरित अग्रवाल, डॉ0 पवन कुमार, डॉ0 आनन्द कुमार, डॉ0 रमेश चंद्र, डॉ0 शैलेश मालवीय अजय कुमार मानवेंद्र सिंह सहित विशेष शिविर में सम्मिलित सभी स्वयंसेवक स्वयंसेवियां उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें रैली निकालकर सभी ग्राम वासियों को नशा मुक्ति के लिए किया जागरूक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News