Home » क्राइम » आईपीएस पर हमले में तीन सिपाहियों को 10–10 साल की सजा

आईपीएस पर हमले में तीन सिपाहियों को 10–10 साल की सजा

बरेली में आईपीएस पर हमले में तीन सिपाहियों को 10–10 साल की सजा, आईपीएस कल्पना सक्सेना पर हमले में कोर्ट ने तीनो सिपाहियों को सुनाया फैसला

उत्तर प्रदेश बरेली में आईपीएस पर हमले में तीन सिपाहियों को 10–10 साल की सजा एसपी ट्रैफिक रहीं कल्पना सक्सेना पर हमले में कोर्ट ने सुनाया फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार गुप्ता के कोर्ट ने दी सजा एसपी ने अवैध वसूली करते पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा था 2010 में बरेली में SP यातायात के पद पर तैनात रहीं थी कल्पना सक्सेना बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में 2 सितंबर 2010 को हुई थी घटना पकड़े जाने पर सिपाहियों ने एसपी कल्पना पर हमला कर दिया था।

सिपाही रविन्द्र, रावेंद्र, मनोज ने एसपी को कार से कुचलने की कोशिश की थी सिपाहियों के साथ उनका दोस्त धर्मेंद्र भी था घटना में शामिल हमले में किसी तरह बची थी एसपी ट्रैफिक कल्पना की जान अभी गाजियाबाद में डीआईजी रैंक की अफसर हैं कल्पना सक्सेना सहारनपुर में आतंकियों से भी लोहा ले चुकी हैं कल्पना सक्सेना सजा का फैसला आते ही कोर्ट में रोते नजर आए दोषी सिपाही।

इसे भी पढ़ें दो बाइको में आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक की मौत अन्य घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News