Home » ताजा खबरें » सड़क निर्माण शुरू होने पर प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जताया राजा भइया का आभार

सड़क निर्माण शुरू होने पर प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जताया राजा भइया का आभार

सड़क निर्माण शुरू होने से पहले शहीद वीर बहादुर सिंह के पिता अमर बहादुर सिंह ने किया भूमि पूजन 

कुंडा प्रतापगढ़ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के मार्गदर्शन में बाबागंज विधायक विनोद सरोज के मजबूत प्रयास से बाबागंज विधानसभा के गांवों में बिछाया जा रहा है सड़कों का जाल, ग्रामीणों का आवागमन बेहतर करने के लिए बाबागंज विधायक विनोद सरोज का प्रयास लगातार जारी है।बाबागंज विधानसभा के कुंडा- जेठवारा मार्ग स्थित लाला का पुरवा नहर से काशीपुर तक दूरी करीब 4 किलोमीटर मार्ग गड्ढों में तब्दील हो जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, गड्ढे में गिरकर ग्रामीणों का हाथ पाव टूट जाना आम बात हो गई थी, ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए राजा भइया के मार्गदर्शन में बाबागंज विधायक विनोद सरोज के मजबूत प्रयास से सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रविवार को ठेकेदार ने गरीब पुर निवासी शहीद वीर बहादुर सिंह के पिता अमर बहादुर सिंह से विधि विधान से भूमि पूजन कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है।

निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर ग्राम प्रधान गरीबपुर दिलीप कुमार मौर्या के नेतृत्व में धर्मेंद्र सिंह, किशोरी लाल कोरी, धर्मेंद्र मौर्य कोटेदार, सुभम सिंह, शक्ति सिंह, अशोक कुमार, राम सजिवन पाल, मनोज कुमार यादव, आदि ग्रामीणों ने राजा भइया का आभार व्यक्त करते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को मजबूत करने का संकल्प लिया, प्रधान दिलीप कुमार मौर्या ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं उन्हें बड़ी परेशानी रहती थी ,अब समस्याओं से निजात मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें पुलिस बल के साथ एएसपी ने किया पैदल भ्रमण सुरक्षा के प्रति लोगों को किया आश्वस्त

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS