मवाना तहसील क्षेत्र में हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के खादर क्षेत्र के चामरोद में डीजे पर गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
हस्तिनापुर संवादाता सोनू वर्मा की रिपोर्ट
जहां पर एक युवक को दूसरे पक्ष ने गोली मार दी, गोली लगने से विक्रम पुत्र इंदर निवासी राठौड़ कला गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे आनंद फानन में घायल युवक को मेरठ रेफर किया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई गई है, वहीं सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, हमलावर के परिवार को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ-साथ थाना हस्तिनापुर पुलिस ने उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन न करने पर डीजे को भी पकड़ कर थाना हस्तिनापुर में खड़ा कर दिया है।
वहीं घायल युवक के चचेरे भाई गुलाब सिंह द्वारा थाना हस्तिनापुर में अरमान व हरजीत पुत्र जसवंत निवासी तारापुर सुखदेव पुत्र बलबीर निवासी कुनाहेड़ा खिलाफ तहरीर दी है थाना पुलिस हमलावर की तलाश में लगातार दविश कर रही है।
इसे भी पढ़ें सीता जैसी पत्नी को छोड़कर युवक ने रचाया दूसरी शादी घर से हुआ फरार