सात दिवसीय शिविर का आयोजन बड़ा महादेव मंदिर, मवाना में किया गया।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिवस में ए॰ एस॰ (पी॰जी॰) काॅलिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ईकाईयों का संयुक्त रूप से शिविर में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी डा॰ नीतू सिंह ने शिविर के स्वयं सेवकों की टीमों का गठन किया। स्वयं सेवकों को कुल 10 टीमों में वर्गीकृत किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य, प्रो॰ अरूण कुमार ने माॅ सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर किये व स्वंय सेवकों के सात दिवसीय शिविर के आयोजन हेतु शुभकामनाऐ दी।
शिविर के प्रथम सत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। टीमो द्वारा शिविर के विभिन्न हिस्सों को साफ कराया गया। स्वयं सेवकों द्वारा सम्पूर्ण शिविर स्थल का गीला कूड़ा व सूखा कूड़े को अलग-अलग कर नगर पालिका परिषद, मवाना के कूड़ेदान तक पहुॅचाया गया। स्वयं सेवकों द्वारा शिविर स्थल के सम्मुख मुख्य सड़क पर आने-जाने वाले व्यक्तियों को कूड़ा न फैलाने का अनुरोध किया एवं शिविर के बाहर लगी अस्थायी दुकान वालों को साफ-सफाई हेतु जागरुक किया।
शिविर के द्वितीय सत्र में ईकाई-1 व 2 के मध्य कार्यक्रम अधिकारी डा॰ कुलदीप मलिक के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसका विषय था ‘‘पर्यावरण संरक्षण’’ था। जिसमें स्वयं सेवकों ने टीमों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल में श्री संजीव कुमार व डा॰ नीतू सिंह के द्वारा प्रतियोगिता में दी हसलर टीम प्रथम स्थान, चेंज मेकर व झांसी की रानी टीम ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान व पलटन टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात् श्री संजीव कुमार जी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के अन्तर्गत स्वयं सेवकों को समाज के लोगो के साथ मिलकर समाज के लिये राष्ट्र सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई, समाजिक कुरीतियों, प्राकृतिक आपदा आदि हेतु स्वयं सेवकों को सदैव तत्पर रहना चाहियें एवं समाज के लोगो को इस तरह की सेवा करने के लिये जागरुक करना चाहियें।
शिविर का समापन वन्दे मातरम् के गायन के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री नवीन कुमार, श्री गंगाशरण, श्री सोमे, श्री विष्णु गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
यह जानकारी महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दी गयी।
इसे भी पढ़ें गापा के राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क बने प्रदेश नागरिक निगरानी समिति के सदस्य