यूपी सरकार का आदेश-ट्रामा सेंटर, एंबुलेंस तैनात हो, शराब की एक भी दुकान न हो
लखनऊ यूपी सरकार हाईवे पर फूड प्लाजा की तरह अस्पताल बनाएगी: योगी का आदेश-ट्रामा सेंटर, एंबुलेंस तैनात हो, शराब की एक भी दुकान न हो। सभी एक्सप्रेस-वे और हाईवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा की तरह अस्पताल बनाए जाएं अस्पतालों में ट्रामा सेंयूपी सरकार का आदेश- ट्रामा सेंटर, एंबुलेंस तैनात हो, शराब की एक भी दुकान न हो।
एंबुलेंस और ट्रेंड स्टाफ को तैनात किया जाए। साथ ही एक भी शराब की दुकान न हो। ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना, गलत साइड पर गाड़ी चलाना, रेड लाइट जंप करना और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना सड़क हादसे होने के बड़े कारण हैं। इसके लिए लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है।’ यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनएच एआई की 93 सड़कें हैं। इनमें से सिर्फ चार सड़कों पर कैमरे लगे हैं। बाकी सड़कों पर भी कैमरे लगाए जाएं।
इसे भी पढ़ें हर्ष व ऋतुराज की आतिशी पारी से मेरठ की टीम सेमीफाइनल में पहुंची