*ईलाइट क्लब द्वारा मधुबन बैंकट हॉल में होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम काआयोजन किया गया*।
हस्तिनापुर रोड़ पर स्थित मधुबन बैंकट हॉल में रविवार को ईलाइट क्लब द्वारा होली मिलन
समारोह आयोजित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दिनेश खटीक की धर्मपत्नी आरती खटीक मौजूद रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर व होली की शुभकामनाएं देकर त्यौहार को मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्या अग्रवाल और ईशा कौशिक ने की जबकि संचालन सीमा रस्तौगी और इशिता कौशिक ने सामूहिक रूप से किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि आरती खटीक ने कहा कि नारी शक्ति आज भारतवर्ष में मर्दों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी हैं आज भारत के हर महत्वपूर्ण पद को नारी शक्ति ही सुशोभित कर रही है।
आज देश की महामहिम राष्ट्रपति भी महिला है वहीं यूपी की राज्यपाल भी ध्यान महिला ही हैं,नारियों को आज देश में सम्मान मिला है नारियों को भी आज बढ़ चढ़कर आगे बढ़ने की जरूरत है शानदार कार्यक्रम के लिए मै ईलाइट क्लब को बहुत बहुत साधुवाद देती हूं।
अपने सम्बोधन में ईलाइट क्लब की अध्यक्षा दिव्या अग्रवाल ने कहा कि ईलाइट क्लब हर त्यौहार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता है तथा इन कार्यक्रमों में जहां आज की पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने का प्रयास करता है ,
वहीं निर्धन बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च भी उठाता है,
पूर्व में निर्धन लोगों को कम्बल वितरण भी संस्था के माध्यम से किया गये थे,
दीपावली व होली पर्वों पर भी संस्था के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव ईशा कौशिक ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में ईलाइट क्लब अच्छे काम कर रहा है ,
तथा ईलाइट क्लब का परिवार भी धीरे धीरे बढ़ता चला जा रहा है, मवाना के अलावा आसपास के कस्बों में भी संस्था ने संगठन विस्तार किया है,
हम ईलाइट क्लब परिवार की और से सभी को होली की शुभकामनाएं देते हैं। प्रतिभा अग्रवाल,सीमा रस्तोगी,इशिता कौशिक,बीना,अरुणिमा,दीपा गर्ग,सीमा,छाया गुप्ता,रीना राजवंशी आदि मौजूद रही।