भारत विकास परिषद मवाना विराट , मवाना संस्कार एवं मेरठ अभियंता शाखा के संयुक्त तत्वाधान में उत्सव मंडप मवाना में 8 कन्याओं का सरल सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।
आयुष्मति शगुन निवासी डोरली निकट पी ए सी का विवाह निशांत निवासी ग्राम भड़ला मेरठ के साथ, आयुष्मति मीनू निवासी ग्राम फिटकरी ,मवाना का विवाह बिट्टू ग्राम गोलाबाद रोहटा रोड मेरठ साथ, आयुष्मति पिंकी निवासी ग्राम कोहला, मवाना का विवाह ईशु कुमार निवासी ग्राम पल्हेड़ा के साथ ,आयुष्मति निशा निवासी मवाना खुर्द का विवाह चिरंजीव रोहित कुमार ग्राम सोहना के साथ, आयुष्मति राखी निवासी ग्राम सोफीपुर का विवाह सागर कुमार निवासी शिवपुरम मेरठ म के साथ ,आयुष्मति मनीषा निवासी सैदपुर फिरोजपुर का विवाह चिरंजीव सुभाष निवासी रफीउल नगर बिजनौर के साथ, आयुष्मति प्रिया निवासी ग्राम फिटकरी का विवाह चिरंजीवी प्रवेश कुमार निवासी मवाना खुर्द के साथ एवं आयुष्मति अंजू निवासी बाजमपुर, हस्तिनापुर का विवाह चिरंजीव गुरु वचन निवासी दालमपुर मेरठ के साथ वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ गया। सभी दूल्हे गाजे-बाजे बरात के साथ घोड़ी चढ़कर उत्सव मंडप पहुंचे । आर्ष गुरुकुल नारंगपुर की आचार्या अलका शास्त्री, नीलक्षी आर्य ,पूर्वा आर्य एवं वाणी आर्या जी ने वैदिक मंत्रोच्चार से जयमाला संपन्न कराई तत्पश्चात फेरे संपन्न कराए। कार्यक्रम में डॉ राम कुमार गुप्ता जी मेरठ ,प्रमुख समाजसेवी, राजीव रस्तोगी, प्रमुख समाजसेवी मवाना सुभाष चौहान, प्रमुख समाजसेवी पल्लवपुरम मेरठ श्रीमती कविता वासवानी, प्रमुख समाजसेवी मेरठभारत विकास परिषद के रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश , विनीत संगल, रीजनल सेक्रेटरी आलोक भटनागर एवं प्रमोद गर्गजी, प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल प्रांतीय महासचिव सरल माधव प्रांतीय वित्त सचिव संदीप जैन इंजीनियर एस एन बंसल बड़ी संख्या में प्रांत की बाहर की शाखाओं के सदस्य परिवार और मवाना के वरिष्ठ समाजसेवी सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे कन्याओं को गृहस्ती की हर एक छोटी से छोटी जरूरत की जरूरी सामान जो है वह गृहस्थी चलाने के लिए दिया गया कार्यक्रम का संचालन अनुराग दुबलिश एवं नीता दुबलिश ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक गुप्ता जी राजवीर सिंह डॉक्टर विजय कुमार संजय रस्तोगी कविता रस्तोगी, विवेक अग्रवाल,सुभाष धीमान रीटा धीमान रितु रस्तोगी , अरविंद रस्तोगी पूनम रस्तोगी पिंकी रस्तोगी संगीता मेहता , शैवाल दुबलिश, मनोज रस्तोगी, आकाश रस्तोगी , सौम्या दुबलिश,अदित दुबलिश, अमित रस्तोगी,शालू मेहता पवन कुमार रस्तोगी मुकुल रस्तोगी अदित दुबलिश विशेष कुमार , अनुराग गुप्ता मेरठ कीर्ति गुप्ता मेरठ आनंद गौतम स अग्रवाल पंकज कंसल,दीपक अरोरा, राजू ,विकास दुबलिश, संजीव रस्तोगी रितु अग्रवाल, पंकज दुबलिश, लवी कौशिक शानू रस्तोगी आदि का विशेष योगदान रहा।