Home » सूचना » चेकिंग के दौरान 315 तमंचे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

चेकिंग के दौरान 315 तमंचे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

चेकिंग के दौरान 315 तमंचे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

 

क्षेत्राधिकारी मवाना के निर्देश पर विशाल कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी थाना मवानाक्

के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस द्वारा आज दिनाक 09.03.2025 को कस्बा मवाना शुगर मिल रोड़ पर की जा रही बैंकिग के दौरान 01 नफर अभियुक्त कमल उर्फ लोकेन्द्र कुमार पुत्र केशव उर्फ कैशोराम निवासी हाल पंता मकान नंबर 1841 मोहल्ला तिहाई प्रीत नगर थाना मवाना मेरठ एवं गन्ना सोसाईटी शुगर मिल के सामने करचा मवाना उम्र 30 वर्ष स्थायी निवासी ग्राम नासरपुर थाना मवाना जनपद मेरठ को थाना हावा पुलिस द्वारा घेर घौट कर सवाना गन्ना सोसाइटी में अभियुक्त के आवास के पास से समय करीब 13.05 बजे मय 01 अदाद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं स्कार्पियो रजि० न0 UP15C20006 के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार सुदा अभियुक कमल उर्फ लोकेन्द्र कुमार उपरोक्त थाना हाजा पर पंजीकृत मु०अनं० 78/25 पारा 191(2)/191(3 )/115(2)/110/333/352/051(2) BNS में नामित्यांणित था। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त कमल उर्फ लोकेन्द्र कुमार के कब्जे से एक अदद नाजायज अवैध तमचा 315 बोर मए 1 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आयुध अधि की ब्योत्तरी करते हुये अभियुक्त कमल उर्फ लोकेन्द्र कुमार उपरोक्त को सम्बन्धित मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गाडी स्कार्पियो उपरोक्त की धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया।

 

विवरण- गिरफ्तार शुदा अभियुक्त कमल उर्फ लोकेन्द्र कुमार पुत्र केशव उर्फ केशोराम निवासी हाल पता मकान नंबर 1841 मोहल्ला तिहाई प्रीत नगर थाना मवाना मेरठ एवं गन्ना सोसाईटी शुगर मिल के सामने कस्बा मवाना उम्र 30 वर्ष स्थायी निवासी ग्राम नासरपुर थाना मवाना जनपद मेरठ द्वारा अपने अन्य साथी गौरियांक कोहला पुत्र विरेंद्र कोहला निवासी अशोक विहार थाना मवाना जनपद मेरठ व चार अज्ञात लोगो के साथ मिलकर दिनाँक 25/26.02.2025 की रात्रि समय करीब 12.00 बजे बादी मुकदमा रोहित पोसवाल पुत्र श्री बिजेन्द्र पोसवाल हाल निवासी हरिहर विहार कलोनी थाना मवाना मेरठ व उसकी पत्नि वर्षा के साथ गाली गलौच करते हुये घर में घुसकर मारपीट की गयी जिससे वादी मुकदमा बेहोश गया तथा जान से मारने की धमकी दी गयी थी उपरोक्त घटना के संबंध में थाना मवाना पर मु0अ0सं0 78/25 धारा 191(2) / 191(3)/115(2)/110/333/352 /351(2) BNS पंजीकृत किया गया था जिसमे आज दिनांक 09.3.2025 को वांछित अभियुक्त कमल उर्फ लोकेन्द्र कुमार उपरोक्त को मय एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस व गाडी स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आयुध अधि० की बढ़ोत्तरी की गयी।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

कमल उर्फ लोकेन्द्र कुमार पुत्र केशव उर्फ केशोराम निवासी हाल पता मकान नंबर 1841 मोहल्ला तिहाई प्रीत नगर थाना मवाना मेरठ एवं गन्ना सोसाईटी शुगर मिल के सामने कस्बा मवाना उम्र 30 वर्ष स्थायी निवासी ग्राम नासरपुर थाना मवाना जनपद मेरठ

 

अभियुक्त इतिहास-

 

मु0अ0स0 154/2023 धारा 147, 186, 188, 189, 323, 332, 341, 353, 427, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना मवाना जनपद मेरठ

 

मु0अ0स0 78/2025 धारा 110, 115(2), 191(2), 191(3), 333, 351(2), 352 बीएनएस थाना मवाना जनपद मेरठ

 

विशाल कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना जनपद मेरठ

उ0नि0 मनोज कुमार थाना मवाना जनपद मेरठ

उ0नि0 रजनेश कुमार थाना मवाना जनपद मेरठ

उ0नि0 राजेश कुमार थाना मवाना जनपद मेरठहे0का0 1654 गुरदीप कुमार थाना मवाना जनपद मेरठ

का0 3241 अंशुल कुमार थाना मवाना जनपद मेरठ

संवाददाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

दूसरी बार इंडियन प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष बने लोकेश व महामंत्री संदीप साहू

दूसरी बार इंडियन प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष बने लोकेश व महामंत्री संदीप साहू रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल तहसील के पंचवटी