Home » सूचना » अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, डीएम द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, डीएम द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, डीएम द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित, जहां नारियों की पूजा व सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च 2025) के अवसर पर विकास खण्ड मानधाता के ग्राम पंचायत भदोही के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान नीरजा सिंह की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित माताओं एवं बहनों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें दी और कहा कि आज का दिवस महिलाओं के लिये समर्पित है। उन्होने कहा कि जहां नारियों की पूजा व सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है। नारी में वह शक्ति है जो असंभव कार्य को भी सम्भव कर सकती है एवं एक शिक्षित नारी पूरे परिवार को शिक्षित करती है इसलिये महिलाओं को शिक्षित अवश्य होना चाहिये। इसके अलावा आपको बता दें कि नारी जहां सामाजिक बुराईयों को दूर करने में सहायक होती है, नारियों के सम्मान व उनके साथ किसी अत्याचार के सम्बन्ध में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा बहुत सी महत्वाकांक्षी योजनायें चलाई जा रही है। संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने पर बल दिया। प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पूरे देश में सिद्धान्त से लागू किये जाने से सभी क्षेत्रों में महिलायें अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि मैं भी एक सामान्य किसान परिवार से हूॅ और आज जिलाधिकारी के रूप में आपके समक्ष खड़ा हूॅ और इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरी माँ का है। उन्होने कहा कि दुनिया के सभी विकसित समाजों और राष्ट्रों में महिलाओं का अहम योगदान रहा है। महिलाओं में यदि आगे बढ़ने की ललक और इच्छा शक्ति है तो न केवल वह आगे बढ़ती है बल्कि पूरी पीढ़ी, समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाती है।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे ने महिला दिवस पर उपस्थित सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनायें व बधाई देते हुये कहा कि वोट के अधिकार की मांग से शुरू हुआ संघर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में परिवर्तित हो गया। महिलाओं का वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान हेतु इज्जत घर का निर्माण कराया तो ओडीओ फेज-2 में महिलाओं के सहयोग से ही ओडीएफ फेज-2 चलेगी। गीला कचरा एवं सूखा कचरा घर के स्तर पर ही प्रथक्करण करने में महिलाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव ने आजीविका मिशन से महिलाओं के सशक्तीकरण, महिलाओं के आर्थिक संवर्धन के बारे में अवगत कराया। बाल विकास से सुपरवाइजर निवेदिता सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री केन्द्र पर आने वाले बच्चो की देखभाल यशोदा मां के रूप में करें। बच्चों की वृद्धि निगरानी व पोषण पर ध्यान दें, अपनी ग्रामसभा में विभाग से मिलने वाली सेवाओं द्वारा शत प्रतिशत लाभान्वित करें।ग्राम प्रधान भदोही नीरजा सिंह, ग्राम प्रधान टिकरी अनारकली, ग्राम प्रधान मदईपुर स्वलेहा खातून, पंचायत सहायक अंशिका सिंह, रंजना पटेल, पूजा सिंह, गुलनाज बानो, केयरटेकर सीएससी पुष्पा देवी, शोभा देवी, सुनीता, शीला देवी, मालती देवी, सफाई कर्मी उर्मिला देवी, लीलावती, नीशा देवी, गीता, लालती के नाम सम्मिलित है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी, डीसी अतुल मिश्रा, प्रधान रामपुर मुस्तर्का आशुतोष सिंह, पूरेलाल प्रधान रमेश सिंह आदि प्रधान उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें चेकिंग के दौरान 315 तमंचे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News