दूसरी बार इंडियन प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष बने लोकेश व महामंत्री संदीप साहू
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल
- तहसील के पंचवटी परिसर में आयोजित हुआ चुनाव कार्यक्रम
कुंडा। इंडियन प्रेस काउंसिल तहसील इकाई कुंडा का चुनाव रविवार को तहसील के पंचवटी परिसर मे सकुशल संपन्न हुआ। इंडियन प्रेस काउंसिल के राष्ट्रीय संयोजक वीसी मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप कुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आनंद शुक्ला, रामू पाण्डेय, शिवा कांत पांडेय व अजय मिश्रा की अगुवाई में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए। हालांकि सदस्यों ने पुन: लोकेश मिश्रा पर भरोसा जताते हुए दूसरी बार अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इसी तरह महामंत्री पद के लिए संदीप साहू, उपाध्यक्ष पद के लिए रत्नेश शुक्ला, प्रमोद कुमार, संजय शुक्ला, सुजीत मिश्रा, वरिष्ट उपाध्यक्ष पद के लिए मोनू मिश्रा, संगठन मंत्री अजीत मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल यादव, जिला प्रतिनिधि प्रशांत द्विवेदी व मीडिया प्रभारी अवधेश पांडे के अमित पटेल कोषाध्यक्ष नाम का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई। ऐसे में सभी पदाधिकारी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तहसील कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को माला पहनकर बधाई दी। इसके बाद सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने एवं पीड़ित परिजनों को एक करोड़ की अर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई। मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर दिलीप साहू, डीएन मिश्रा, संतोष गुप्ता, दिनेश पाल मंडल, मीडिया प्रभारी प्रयागराज राम भुवाल पाल आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, डीएम द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित