Home » विज्ञान-टेक » ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा धूमधाम से किया गया

ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा धूमधाम से किया गया 

*ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा धूमधाम से किया गया 

होली मिलन समारोह का आयोजन

 

 

जूनियर राजेश खन्ना की भावपूर्ण प्रस्तुति व रंगशाला ग्रुप डांस ने बांधा समां

– कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवियों ने सभी को कर दिया होली के रंग से सरोबार

– आईआईएमटी ग्रुप का रहा विशेष सहयोग

 

मवाना मेरठ संवादाता

प्रिंस रस्तोगी

 

 

पत्रकारों के हित और अधिकारों के लिए अग्रिम पंक्ति में रहने वाला संगठन ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन मेरठ द्वारा होली मिलन समारोह रविवार को बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दादा साहब फाल्के प्राप्त ज्ञान दीक्षित एवं प्रदेश नागरिक निगरानी समिति के सदस्य दया चंद्र वर्क सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

होली मिलन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मीडिया बन्धु भी उपस्थित हुए। सभी ने होली महोत्सव का भरपूर आनंद लिया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर संगठन के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन प्रसिद्ध कवि सुमनेश सुमन तथा अध्यक्षता ईश्वर चंद्र गंभीर ने की। प्रसिद्ध कवि सुल्तान सिंह सुल्तान, अरुण पवार, राम कुमारी, सारिका मेहता आदि ने कवि सम्मेलन में कविता पाठ किया।

कवि सुमनेश सुमन ने माहौल को होली के रंग में ठहाकों से भरने के लिए कहा तो कवियत्री राम कुमारी ने स्त्री समाज पर प्रहार करते हुए कहा कि आधे-अधूरे वस्त्र हैं, श्रृंगार कर लिया, दिखता नहीं मांग में सिंदूर भर लिया। अरुण पवार ने होली के त्यौहार पर कहां की, सात रंगों में सबको मिला लीजिए सारे गिले-शिकवे मिटा दीजिए सबके सर पर हो टोपी माथे पर चंदन, मजहबी नफरत को मिटा दीजिए।

 

वही कवियत्री सरिका मेहता ने पाठ करते हुए कहा कि फूलों भरी होली हो, पानी हो गंगा का, बड़ी पावन होली हो इसके अतिरिक्त कहां की, कुछ तो कशिश जरूर होगी इन रंगों में वरना इन्हें मिलन का त्यौहार क्यों कहा जाता ।

कवि सुल्तान सिंह सुल्तान ने अपने काव्य पाठ के द्वारा समाज को आईना दिखाते हुए कहा कि मां क्या मरी बहुओं का राज हो गया, पुरखों के घर में दीवार हो गया। आगे होली पर बोलते हुए सुल्तान ने कहा कि भाभी देवर से कहे क्यों करता है तंग दारू पीकर आ गया क्या डारेगा रंग।

कवि सम्राट ईश्वर चंद्र गंभीर ने जब कवि सम्मेलन में अपने अंदाज में शेर सुने तो पूरा हॉल तालिया की गूंज सुनाई देती रही।

कवि सम्मेलन के बाद जब रंगशाला ग्रुप का डांस के कलाकारों ने होली पर अपनी प्रस्तुति दी तो पूरा माहौल होली के रंग में रंग गया अनु राजपूत और सोनम ने पूरे माहौल को होली का बना डाला वही जूनियर राजेश खन्ना जब मंच पर आए तो उन्होंने राजेश खन्ना के स्टाइल में डायलॉग सुनाया फिर होली के एक गीत पर राजेश खन्ना की तरह जब डांस किया तो एक बार तो ऐसा लगा कि यहां राजेश खन्ना ही अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। जूनियर राजेश खन्ना के साथ उपस्थित कलाकारों एवं पत्रकार साथियों ने खूब सेल्फी ली। होली मिलन समारोह में एक बाल गायक कार्तिक जब पल पल दिल के पास तुम रहती हो गाना सुनाया तो उपस्थित दर्शक को अपनी पुरानी यादें ताजा हो गई।

कार्यक्रम के अंत में पत्रकार साथियों ने होली के गानों पर फूलों के साथ होली खेलना शुरू किया तो सभी पत्रकार बंधु अपने आप को नाचने से ना रोक सके। वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा संग संग सभी पत्रकार साथियों ने फूलों से होली खेल कर धमाल मचाया।

आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल ने सभी को होली की बधाई देते हुए कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने के लिए ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की सराहना की।

इस अवसर पर ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव तोमर और महामंत्री शिवकुमार शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी पदाधिकारीयों, अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का आभार जताते हैं हुए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की।

होली मिलन समारोह में संगठन से जुड़े राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क, राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री मुनेंद्र त्यागी, प्रदेश संगठन मंत्री रामबाबू दुबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सोम जाकिर तुर्क, आसिफ खान, राशिद, वीरू, मुन्ना , तहसील अध्यक्ष मवाना आर के विश्वकर्मा, तहसील कोषाध्यक्ष मवाना सोनू वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, तहसील से मीडिया प्रभारी प्रिंस रस्तोगी, तहसील उपाध्यक्ष मवाना विवेक त्यागी, सतीश राजपूत, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ‌।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS