Home » क्राइम » खाकी पर गिरी गाज : चरवा थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

खाकी पर गिरी गाज : चरवा थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

खाकी पर गिरी गाज : चरवा थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, पिपरी एसओ को मिली कमान

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में दबंगों द्वारा मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से किए गए हमले में पुलिस की लापरवाही भारी पड़ी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष जगदीश कुमार समेत बीट दरोगा और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। लापरवाही सामने आने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई। वहीं, पिपरी थानाध्यक्ष शिव चरन राम को चरवा थाना की कमान सौंपी गई है, जबकि एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को पिपरी थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

  • हमले के बाद उखड़ी पुलिस, एसपी ने खुद संभाली कमान

सोमवार रात काजू गांव में दबंगों ने मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल दोनों की इलाज के दौरान मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। घटना के बाद एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश कुमार सिंह और सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया, जहां पुलिस की लापरवाही उजागर हुई। इसी के चलते एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और थाना प्रभारी बदल दिए।_

  • अब क्या होगा?

पुलिस अधिकारियों के फेरबदल के बाद अब चरवा थाने की जिम्मेदारी पिपरी थानाध्यक्ष रहे शिव चरन राम को दी गई है। वहीं, एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को पिपरी थाना सौंपा गया है। पुलिस अब दबंगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर रही है।

इसे भी पढ़ें ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा धूमधाम से किया गया 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम पत्रकार राम भुवाल पाल ऊंचाहार : एनटीपीसी ऊंचाहार