Home » पर्यावरण » हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोरा में मवाना शुगर

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोरा में मवाना शुगर

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोरा में मवाना शुगर मिल के द्वारा गन्ने की तोल के लिए केंद्र बनाया हुआ है।

लेकिन गन्ना केंद्र पर गनने में अधिक गंदगी आने के कारण तोल बंद कर दी गई है ,

जिससे किसानों में उबाल आ गया
और केंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया,

 

तोल इंचार्ज से फोन पर वार्ता होने पर 2 दिन चार्ज ने बताया अभी कुछ समय में मिल के अधिकारी आ रहे हैं किसानों के साथ बैठकर वार्ता की जाएगी कि केंद्र से गन्ने के साथ अधिक गंदगी ने लाने के कारण अधिकारियों के आदेश पर टोल बंद की गई है जिससे किसान गुस्सा आए हुए हैं और हंगामा किया किसानों ने कहा जब सही करना मवाना शुगर मिल लेगा तो गंदा गंदा भी मवाना शुगर मिल को ही लेना होगा किसानों ने किया हंगामा।

संवाददाता मेरठ हस्तिनापुर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम पत्रकार राम भुवाल पाल ऊंचाहार : एनटीपीसी ऊंचाहार