गौतस्कर से पूछताछ के बाद दो का चालान कर दिया गया वहीं घायल गौतस्कर तस्कर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर कोतवाली पुलिस की सोमवार रात इलाके के बिछौरा गांव के निर्जन स्थान पर गो- तस्करों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक गौतस्कर तस्कर के पैर में लगी गोली पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दो का चालान कर दिया गया वहीं घायल एक तस्कर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी को सोमवार रात सूचना मिली कि बिछौरा गांव में पोखर के समीप कुछ गो-तस्कर मौजूद हैं और एक बछड़े का वध करने की तैयारी में हैं उन्होंने फोर्स के साथ घेराबंदी कर दी।
उत्तर प्रदेश खुद को घिरता देख तस्कर मोनू पुत्र मल्हू निवासी समदा थाना मंझनपुर ने पुलिस टीम परतमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। उसने दो राउंड फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मोनू के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अन्य दो तस्कर इशरार अली उर्फ लोल्ला पुत्र मंसूर निवासी अल्लीपुर मंझनपुर व गुफरान पुत्र जहीर उद्दीन निवासी हसनपुर थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़ इस दौरान मची अफरातफरी का फायदा उठाकर भागने लगे। पुलिस ने घेरकर इनको भी गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि मौके से एक बछड़ा बरामद किया गया है। उसे एक पशु पालक के हवाले कर दिया गया। तस्करों के पास से मवेशी को काटने के उपकरण भी मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया है कि नौ मार्च को सोनारन का पुरवा से एक बैल चुराकर उसका भी वध किया था।
इसे भी पढ़ें रोडवेज बस से भिड़ी ट्रक दो यात्री गंभीर घायल