दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, दोस्ती के पवित्र रिश्ते को किया शर्मसार, तहरीर मिलने पर 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सभी हत्यारे दोस्तों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के खेमीपुर के पास बडूपुर गांव का मामला जहां दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, दोस्ती के पवित्र रिश्ते को किया शर्मसार तहरीर मिलने पर 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सभी हत्यारे दोस्तों को किया गिरफ्तार
मंगलवार को दोपहर में दोस्तों ने दोस्त को घर से बुलाकर कुछ दूर ले जाकर पीट पीट कर किया था अधमरा।
देर शाम इलाज के दौरान हो गई मौत, गांव में बिगड़ने लगा था माहौल परिजन आरोपी दोस्तों के घर पर शव दफनाने की करने लगे थे मांग। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर कर दी थी फोर्स तैनात। देर रात मौके पर एडिशनल एसपी संजय राय सीओ अजीत सिंह ने घटना स्थल का किया था निरीक्षण। माहौल न बिगड़ने पाए जिसको लेकर कोतवाल ने गांव में भारी पुलिस बल किया था तैनात।
कोतवाल ने सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का परिजनों को दिया था आश्वासन। तहरीर मिलने पर 24 घंटे के अंदर कोतवाल ने दबिश देकर सभी नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार। शव का अंतिम संस्कार न होने तक गांव में रहेगी भारी पुलिस बल की तैनाती। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के खेमीपुर के पास बडूपुर गांव का मामला।
इसे भी पढ़ें अजब गजब आदेश : पीड़िता महिला की घरौनी में दर्शाए गए गलत चौहद्दी के संसोधन का आदेश थाना प्रभारी सराय अकिल को दिया गया