Home » धर्म » मवाना कस्बे में एसपी देहात में पुलिस क्षेत्र अधिकारी

मवाना कस्बे में एसपी देहात में पुलिस क्षेत्र अधिकारी

मवाना कस्बे में एसपी देहात में पुलिस क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में नगर में किया फ्लेग मार्च।

 

 

पुलिस अधीक्षक देहात एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु मवाना के गप्पे वाली गली, डाकखाना वाली गली, मेन बाजार,सराफा में बाजार,अटोरा रोड, तेली वाली गली से होते हुए सभी मिश्रित आबादी में भारी दल बल के साथ मय दंगा नियंत्रण के फ्लैग मार्च किया उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा उत्तर प्रदेश के अंदर ईद होली पर्व को केंद्रित करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया में दंगा नियंत्रण आदि फोर्स को लेकर सटक रहा पुलिस प्रशासन क्योंकि शांतिपूर्ण त्योहारों को संपन्न करने के लिए मवाना कोतवाली में कई बार नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा मीटिंग कर सभी से आवाहन किया दोनों पर शांति और सौंदर्य के साथ संपन्न होने चाहिए जिसको लेकर एसएसपी मेरठ, व एसपी देहात सतर्क हैं अपने जिले के अंदर कोई अप्रिय घटना ने घटित हो जाए इसको लेकर सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं अगर कोई दंगा करता पकड़ा जाए तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए,

संवाददाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News