Home » शिक्षा » फलावदा क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे सीबीएसई स्कूल

फलावदा क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे सीबीएसई स्कूल

फलावदा क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे सीबीएसई स्कूल

 

फलावदा में अवैध स्कूल चल रहे हैं जिसका फोटो आपके सामने है यूपी बोर्ड की मान्यता प्राप्त कन्या इंटर कॉलेज आदर्श कन्या इंटर कॉलेज प्लस अपना बिजनेस देख रहे हैं गौरव कुमार प्रबंधक फर्जी नेम प्लेट लगा करके फर्जी बच्चों के साथ 420 जैसे काम कर रहे हैं सीबीएसई बोर्ड की उनके पास कोई भी मानता नहीं है फिर भी एबीएस से बीएसए की आंखों में धूल झोंक करके यह पंपलेट पूरे क्षेत्र में बटवाने का काम कर रहे हैं जी पंपलेट में लिखा गया है सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल हालांकि ऐसा कुछ नहीं है मेरे से फोन द्वारा बात हुई मैं पत्रकार राहुल खटीक तो मेरे साथ भी बदतमीजी से बात की गई है व्हाट्सएप कॉल पर बात हुई थी मेरे प्रिय सभी ग्रुप साथियों जो सत्य होगा उसके साथ में हूं मैंने इसे यह पूछा सिर्फ आपके पास सीबीएसई की मान्यता है तो मेरे साथ इन्होंने गाली गलौज कहा एबीएससी और बीएसई को हमने खरीद रखा है तू कौन होता है पूछने वाला तो मैं तो हाथ जोड़कर कस्बे वासियों से निवेदन करता हूं अगर आपके बच्चे या आपकी बच्ची इस स्कूल में पढ़ रही है तो कृपया करके यह फर्जी स्कूल है आदर्श कन्या इंटर कॉलेज और बहुत सी बातें सामने हैं हमारे वह बात नहीं सकता मुझे पर्सनल लाकर मिल करके मैं आपको बता दूंगा जो स्कूल का प्रबंधन है गौरव उससे पहले इनके पापा थे भारत वीर उनकी हरकत और छात्राओं के साथ उनकी बदतमीजी हमारे सामने आज से 5 साल पहले आ चुकी है कृपया करके एक बार एडमिशन करवाने से पहले मेरे से आकर उनके बारे में पूछ लीजिए बहुत ही बदतमीज और बिना मान्यता प्राप्त स्कूल चला रहे हैं सीबीएसई का नाम बेकार में ले रहे हैं

संवाददाता मेरठ फलावदा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS