Home » ताजा खबरें » पहली बारिश में खुली जलसंसाधन विभाग की पोल, ईब नहर क्षतिग्रस्त,विभागीय अधिकारी हैं बेहद लापरवाह और कामचोर : विधायक यूडी मिंज…

पहली बारिश में खुली जलसंसाधन विभाग की पोल, ईब नहर क्षतिग्रस्त,विभागीय अधिकारी हैं बेहद लापरवाह और कामचोर : विधायक यूडी मिंज…

जशपुर/कुनकुरी- मानसून की पहली बारिश में कुनकुरी ब्लॉक के बासनतला के पास ईब नहर का पुल क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण समस्या उतपन्न हो गईं। किसान के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गईं है इसमें जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भी देखने को मिली की समय रहते उनके द्वारा निरिक्षण नहीँ किया जिसके कारण यह नहर क्षतिग्रस्त हो गया।विधायक यू. डी. मिंज ने इसे एरीगेसन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताया कहा विभागीय अधिकारियों के अनदेखी के कारण नहर का पुल छतिग्रस्त हुआ है।

कुनकुरी ब्लॉक के बासनतला के सुखबासुपारा में ईब नदी पर बना नहर पुल पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पुल का लिंक टूटने से सैंकड़ो किसानों के खेत में पानी नहीं जा रहा है। घटना बीती रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है।इस नहर पुल के टूटने से चटकपुर,बासन्ताला,रेंगारघाट,जोरतराई, केराडीह पँचायत के किसान प्रभावित होंगे।देखने से पता चलता है नहर की मरम्मत करने में भ्रष्टाचार या फिर अनदेखी की गई है।पुल से पहले बण्ड में दरार आई होगी और पानी अंदर घुसकर स्ट्रक्चर को बुरी तरह डैमेज कर दिया है।

क्षेत्रीय विधायक यूडी मिंज ने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी अपने कामों के प्रति बहुत ही लापरवाह है उनकी लापरवाही का खामियाजा किसानों और ग्रामीणों को भुगतान करना पड़ता है. ईब व्यापवर्तन सबसे पुरानी योजना है, इसके देख़ रेख सुधार विभाग की जिम्मेदारी है लेकिन समय रहते इनके द्वारा इसे देखा नहीँ जाता है जिसका परिणाम किसानों को भुगतना पड़ता है हमेशा विभागीय अधिकारीयों की लापरवाही देखने को मिलती है।

उन्होंने बताया कि अभी ब्लॉक स्तरीय बैठक में उपस्थित एरिगेशन विभाग के एसडीओ को अपने विभाग का जानकारी ही नहीँ कि डायवर्सन एवं नहरों की स्तिथि क्या है अधिकारी मूल काम किसानों के हित में होने वाले काम को छोड़कर दूसरे कामों में व्यस्त है जिसके कारण सिस्टम फेल हो रहा है ऐसे अधिकारियों पर कारवाई की जानी चाहिए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।