Home » धर्म » सावन का महीना लगने से पहले कांवरियों की तैयारी पूरी

सावन का महीना लगने से पहले कांवरियों की तैयारी पूरी 

संवाददाता /संजीत मिश्रा

जनपद /प्रयागराज

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में सावन का पावन पर्व पर कांवरियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है मंगलवार से श्रावण मास लग रहा है और सोमवार से ही कांवरिया जल भरने के लिए अपने-अपने घर से निकल लिए हैं यह लोग बाबा धाम से जल भरकर और बनारस जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे लोगों में इतनी आस्था है कि यह कवरिया बिना चप्पल जूता के जाते हैं इनकी आस्था और भोलेनाथ की कृपा की वजह से किसी को आने और जाने में कोई भी असुविधा नहीं होती है जैसा कि हम लोग बिना जूता चप्पल के एक घंटा नहीं रह सकते हैं लेकिन भोलेनाथ की ऐसी कृपा कांवरियों को कभी कोई असुविधा नहीं होती है।

सावन के पावन पर्व पर कांवरियों ने मंगलवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर बनारस में जल चढ़ाने का संकल्प किए हुए हैं और आज जल भरकर बाबा धाम से यह लोग बनारस पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवरियों के लिए शासन प्रशासन से विशेष व्यवस्थाएं दी गई हैं कांवरियों को कहीं आने जाने में या रास्ते में कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए सरकार द्वारा कांवरियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News