Home » दुर्घटना » झाँसी में हुआ भीषण अग्निकांड

झाँसी में हुआ भीषण अग्निकांड

सीपरी बाजार रामा बुक डिपो चौराहा पर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वी आर ट्रेडर्स में भीषण आग लगने से हुआ भारी नुकसान।

झांसी अग्निकांड में महिला असिस्टेंट मैनेजर समेत 5 की जिंदा जलकर मौत हो गई। दोनों इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग तो बुझ गई, लेकिन इन 5 मृतकों के परिजनों को जिंदगी भर के लिए, रोने के लिए तकलीफ देखकर चली गई यह भीषण अग्निकांड।

परिजनों का कहना है अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि जो लोग सुबह हंसते-मुस्कराते ऑफिस गए थे। उनकी लाश घर आएगी।

उन 5 परिवारों का दर्द, जिनके अपने जिंदा जल गए।

झांसी में मैनेजर की बेटी बोली- धधकती आग में भाई अंदर घुसा, मां को खींचा तो चमड़ी हाथ में आ गई।

सोमवार को जिस वक्त आग लगी थी। तब शाम के लगभग 4.30 बजे थे। सभी लोग किसी की पत्नी…मां…बेटी…तो किसी का मासूम बेटा ऑफिस से लौटने का इंतजार कर रहा था। तभी अचानक आग लगने की सूचना सभी के घरों तक पहुंची। नंगे पांव, दौड़ते-भागते मौके पर पहुंचे। परिजन-दोस्त इनके नंबर पर फोन कर रहे थे। लेकिन, किसी का फोन बंद आ रहा था किसी का पिक नहीं हो रहा था।

सभी परिजन दोस्त काफी परेशान हो रहे थे और उनकी उम्मीदें टूट रहीं थी। चारों तरफ अफरातफरी मची थी। परिवार फिर भी जिंदा होने की उम्मीद लगाए कभी जिला अस्पताल तो कभी मेडिकल कॉलेज में भटक रहे थे।

अंत में उनके अपनों के जले हुए शव शोरूम के बाहर निकले तो कोहराम मच गया। इस भीषण अग्निकांड के हादसे में रागिनी (59), हृदेश तोमर (32), आमिर खान (38), अनुज सविता (37), प्रकाश चंद्र (58) की जान जा चुकी थी।

रिपोर्टर / कृष्ण कुमार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।