UP: नेवादा ब्लाक ग्राम पंचायत भगवानपुर में आम रास्ते पर भरे पानी से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। कहीं-कहीं तो घुटनों-घुटनों पानी भरा और कीचड़ नजर आता है। रास्ते में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां कीचड़ पसरा है। इसके कारण लोगों को रास्ते से निकलने में काफी परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोग अलगू प्रजापति, सुरज धुरिया, आंगन, रामबाबू , पप्पू, बड़का प्रजापति, सलीम, , आदि का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव के मुख्य रास्ता है पर , जिससे पानी का निकास होने की बजाय एक ही जगह पर एकत्रित हो रहा है । पानी भरा रहने से ग्रामीणों का निकलना दुश्वार हो रहा है। पैदल चलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कीचड़ ग्रामवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप मिश्रा से काई बार शिकायत किया गया परन्तु कोई निदान नहीं हो रहा है । बारिश होने से कीचड़ हो गया। उक्त रास्ता दुरुस्ती करण का कोई काम सेक्शन नहीं है।
रिपोर्टर अमित कुमार
1 thought on “आवागमन में परेशानी:आम रास्ते में भरा पानी, आवागमन में परेशानी”
Hello! I’ve been following your weblog for a long time now and finally got the courage to go ahead and give you a shout out
from Kingwood Tx! Just wanted to tell you keep up the good
job!