कौशाम्बी: जिले के नगर पंचायत ई ओ अखिलेश सिंह ने बताया कि नगर पंचायत सराय अकिल में सरकार के मांसारूप कार्य करने का प्रयास जारी है।स्वक्षता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।नाली की सफाई कराई जा रही है जिसके कारण जलजमाव को रोका जा सके।बारिस के समय मच्छरों के प्रकोप ज्यादा होता है
जिसके लिये दवा का छिड़काव और फागिंग समय समय पर कराया जा रहा है।
गौशाला पर अखिलेश सिंह ने जानकारी दिया कि मौजूदा गौशाला की बेवस्था समुचित नही है।जिसके लिये प्रयास जारी है। गौशाला छोटा है।ज्यादा जानवर रखने पर असुविधा होती है। गौशाला तक जाने के लिये रास्ते नही है। जिसके बारे में उच्च अधिकारियों को औगत कराया जा रहा है। अतिक्रमण को हटाया जाएगा।पर्यावरण को देखते हुए खाली स्थानों पर बृक्षारोपण का भी कार्य किया जाएगा।
रिपोर्टर अमित कुमार
Post Views: 124