Home » स्वास्थ्य » ग्राम डंगराना में संचारी रोग का अभियान किया गया

ग्राम डंगराना में संचारी रोग का अभियान किया गया

ललितपुर:-ललितपुर जिला की तहसील महरौनी थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम डंगराना में श्री गिरिजेश कुमार द्वारा गांव की महिलाओं का पुरुषों को बताया कि हम अपने घर के आसपास फैले हुए कचर को किस प्रकार से साफ करें उन्होंने बताया कि सबसे पहले हमको अपने शौचालय को उसके साथ डॉल का प्रयोग करके उसको साफ करें जिसस हमको उसके पास से निकलने में बदबू ना आए उन्होंने बताया कि फिर अपने ना लो मैं प्रति हफ्ता है उनको साफ करते रहें अगर हम सब नहीं करेंगे तो वहां पर गंदगी जमा होगी।

वहां पर मच्छर पैदा होगा जिससे वह हमको काटेगा और हम लोग बीमार होंगे इसलिए हमको हफ्ते में एक या दो बार अपने नाले को साफ करते रहें दूसरी बात अगर किसी का नाला बह रहा हो तो उसमें सूअर खोना बैठने दें क्योंकि सुअर से चेचक निमोनिया खसरा पेट का गुलगुला ना आदि ऐसी बीमारियां होती हैं।

अगर सूअर हमारे पास से निकल जाए तो अगर वह नाली में लूट कर आया है तू हमको इतना बदबू देगा कि हम सीखते ही बीमार पड़ जाते हैं इससे उस जानवर से हमेशा हम अपने आसपास के रहने वाले पड़ोसियों बीवी बच्चों इसके बारे में बताएं और चेतना दें की इससे बीमार पड़ जाते हैं।

अपने नालों को या टैंक बनाएं उसमें अपना शौचालय का पानी डालें अगर आप अपने नालो कभी भी नालों का पानी में सड़क पर ना जाने दें क्योंकि सड़क पर जाने से निकलने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इससे हमारे घर के सामने कई छोटे-छोटे मच्छर जैसी कई जातियां पैदा होती हैं जो हमारे लिए घातक सिद्ध होती है इसलिए हम संचारी रोग से प्रेरणा लेकर अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध करें और अपने आसपास की भाई बहनों को सचित करें की कूड़ा कचरा पास रखने से काफी बीमारियां होती हैं इसलिए उनको साफ करते रहें और अपना गांव स्वच्छ बनाएं।

रिपोर्टर नरेंद्र कुमार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने