भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
क्रिकेट: वेस्टइंडीज को पहला झटका तेजनारायण चंद्रपॉल के रूप मे लगा जो कि वे 12 रन ही बनाए। और दूसरा झटका भी रविचंद्रन अश्विन ने दिया है। उन्होंने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। ब्रैथवेट ने 46 गेंद पर 20 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 42 रन बना लिए हैं। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिलाई। उन्होंने पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर रेमोन रीफर को आउट किया। रीफर 18 गेंदों पर दो रन ही बना सके और उन्होंने विकेट कीपर ईशान किशन को कैच थमा दिया।
वेस्टइंडीज को चौथा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। ब्लैकवुड ने 34 गेंद पर 14 रन बनाए। वेस्टइंडीज को पांचवां झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने लंच के बाद जोशुआ डीसिल्वा को आउट किया। जोशुआ 13 गेंद पर दो रन ही बना सके। वह विकेटकीपर ईशान किशन को कैच थमा बैठे। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 82 रन बना लिए हैं।
भारत को छठी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने जेसन होल्डर को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। होल्डर 61 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने एक चौका लगाया। वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। और इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने अल्जारी जोसेफ को जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराया। जोसेफ ने 11 गेंद पर चार रन बनाए।
इसके बाद वेस्टइंडीज के एलिक एथनेज अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्होंने डेब्यू मैच की पहली पारी में काफी देर तक संघर्ष किया। एथनेज 99 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन ने एथनेज को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। वेस्टइंडीज ने चायकाल तक आठ विकेट पर 137 रन बना लिए हैं।
रवींद्र जडेजा ने भारत को नौवीं सफलता दिलाई। उन्होंने केमार रोच को एलबीडब्ल्यू कर दिया उन्होंने 1 रन बनाकर आउट हो गये। रविचंद्रन अश्विन ने जोमेल वॉरिकन को 1 रन पर आउट कर वेस्टइंडीज की पारी को समेट दिया। मेजबान टीम 150 रन पर ढेर हो गई। रहकीम कार्नवॉल 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।
डोमिनिका टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। और टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इस तरह भारत 70 रन पीछे है। मैच पर उसकी पकड़ मजबूत है। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को एक भी सफलता नहीं मिली है।
संवाददाता – अनिल कुमार पटेल
इसे भी पढ़ें सावन के अंतिम सोमवार को गंगा आरती का हुआ आयोजन