Home » दुर्घटना » अचानक पहिया जाम होने से ट्रक हुआ आग के हवाले।

अचानक पहिया जाम होने से ट्रक हुआ आग के हवाले।

ट्रक से आग की लपटें उठती देख आसपास अफरा तफरी फैल गई। ट्रक चालक ने ट्रक से छलांग मारकर किसी तरह अपनी जान बचाई

UP झांसी: ग्वालियर हाइवे के पास ग्रासलैंड के सामने मंगलवार को लगभग दोपहर के समय दिल्ली से परचून का सामान लादकर झांसी आ रहे एक ट्रक का पहिया जाम हो जाने से उसमें अचानक आग लग गई। ट्रक से आग की लपटें उठती देख आसपास अफरा तफरी फैल गई। ट्रक चालक ने ट्रक से छलांग मारकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें- कार्य कराए बिना प्रधान द्वारा कराया गया भुगतान

भीषण आग को देखते हुए तभी किसी तरह से कम से कम लगभग 4 दमकल ( आग बुझाने की मशीन) को मौके पर बुलाया गया। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण से पूरा सामान जलकर राख हो गया।

दिल्ली में स्थित एचबी लॉजिस्टिक कंपनी का एक ट्रक दिल्ली से झांसी निवासी कारोबारी अजय गुप्ता का परचून का सामान लादकर यहां आ रह था। ट्रक को उनके झांसी में स्थित लक्ष्मी गेट गोदाम में जाना था। दोपहर करीब दो बजे जैसे ही सामान से लदा ट्रक झांसी ग्वालियर के पास स्थित ग्रासलैंड के करीब पहुंचा उसके पहिए की बेयरिंग जाम हो जाने से उसमें आग अचानक लग गई। धुआं उठने के साथ ही कुछ देर में ट्रक से आग की लपटें उठने लगीं। यह देख सड़क पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया।

किसी तरह चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड एवं सीपरी बाजार पुलिस भी पहुंच गई। 4 दमकलों ने करीब तीन घंटे मशक्कत करके किसी तरह आग पर काबू पाया। सीपरी बाजार थाने के इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। इंस्पेक्टर संजय शुक्ला जी का कहना है कि इस आग की चपेट में आने से कोई घायल नहीं हुआ।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।