ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान की मिलीभगत से लूटा जा रहा है ग्राम सभा
प्रधान द्वारा कच्ची नाली खुदाई का फर्जी तरीके से कराया गया भुगतान ग्राम पंचायत सचिव को नहीं जानकारी
संवाददाता/ संजीत मिश्रा
जनपद /प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत माधवपुर चांधन उर्फ घाटमपुर में दिसंबर 2022 में मनरेगा से नाली खुदाई का भुगतान कराया गया ग्राम पंचायत सचिव से बात करने पर ग्राम पंचायत सचिव ने जवाब दिया कि मेरे संज्ञान में नहीं है जांच करके तब बताऊंगा सवाल यह उठता है की बिना ग्राम पंचायत सचिव के साइन किए भुगतान तो होगा नहीं इसका मतलब इस बंदरबांट में प्रधान और सचिव दोनों मिले हुए हैं यह मामला ग्राम सभा माधवपुर चांधन उर्फ घाटमपुर के उधौपुर गांव का है।
- पहला भुगतान 2/12/2022 18531 रुपए का कराया गया दूसरा भुगतान 17/12/ 2022 को 16514 रुपए का कराया गया मास्टर रोल छाया प्रति भी संलग्न है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इतनी शक्ति बरती जा रही है तब पर भी प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव हेरा फेरी से बाज नहीं आ रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में ग्राम पंचायत सचिव से बात करने पर उन्होंने जवाब दिया कि मेरी जानकारी में नहीं है कल मैं जानकारी लेकर तब बताऊंगा सोचने की बात यह है कि बिना सचिव के साइन के कोई भी फंड नहीं निकलता ऐसे में मनरेगा से कराया गया कार्य बिना सचिव के कैसे निकाला गया सवाल उठता है और अगर सचिव महोदय द्वारा हस्ताक्षर किया गया तो उनकी जानकारी में क्यों नहीं है इससे साफ जाहिर होता है कि सचिव महोदय गोलमोल जवाब दे रहे हैं और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है अब ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को देखना है ऐसे प्रधान और सचिव के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।
कार्य कराए बिना प्रधान द्वारा कराया गया भुगतान