Home » ताजा खबरें » रातभर घर में नाचते रहे नाग-नागिन: घर वालों को घुसने तक नहीं दिया

रातभर घर में नाचते रहे नाग-नागिन: घर वालों को घुसने तक नहीं दिया

एटा में रातभर घर में नाग-नागिन नाचते रहे। परिवार वालों को घुसने तक नहीं दिया। फुफकार के बीच दहशत में यूं पूरी रात गुजरी। सुबह वायगीर ने दोनों को पकड़ा। 

उत्तर प्रदेश के एटा में एक घर के आंगन में आधी रात आपस में लिपटकर नाग-नागिन नाच रहे थे। घर वालों की नींद खुली तो सामने दृश्य देखकर वह सन्नाटे में आ गए। किसी तरह जान बचाकर घर के बाहर भागे। पूरी रात दहशत में घर के बाहर बैठे रहे। दोबारा घर में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

मामला मिरहची थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव का है। गांव निवासी हरिओम कुमार परिवार सहित रहते हैं। मंगलवार की आधी रात इनके घर के आंगन में तक्षक नाग-नागिन का जोड़ा घुस आया। दोनों आपस में लिपटकर ना रहे थे। आधी रात हरिओम की नींद खुली तो फुफकार की आवाज ने ध्यान आकर्षित किया।

लाइट न होने पर टॉर्च की रोशनी जलाई तो सामने का दृश्य देखकर मानो टॉर्च हाथ से छूट ही जाती। लेकिन, खुद को संभालते हुए अन्य लोगों को जगाया। चुपचाप दबे पांव सभी लोग घर के बाहर निकल गए। इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।

आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। कई लोग एक साथ हिम्मत करके घर में घुसे तो वीडियो बना लिया। लेकिन, कुछ ही समय में उनकी हिम्मत जवाब दे गई और भागकर बाहर आ गए।

ये भी पढ़ें-मणिपुर में हुए हिंसा से बहुत दुःखी हूं- पीएम मोदी

इसके बाद गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। लेकिन, समय पर कोई नहीं पहुंचा। इससे पहले गांव के लोगों की सूचना पर बडौली गांव निवासी वायगीर अकबर बाबा गांव पहुंच गए। उन्होंने बड़ी ही सावधानीपूर्वक नाग-नागिन के जोड़े को पकड़ा। तब घर वालों ने राहत की सांस ली। डीएफओ सुमरेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि इस तरह की सूचना मिलती तो क्षेत्रीय रेंजर को भेजकर रेस्क्यू कराया जाता।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News