Home » ताजा खबरें » विधायक शिकायत करने के बाद भी नहीं बनी रोड

विधायक शिकायत करने के बाद भी नहीं बनी रोड

नाली की सफाई ना होने से रोड पर जमा रहता है पानी लोगों को आने-जाने में होती है दिक्कत

प्रयागराज: प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत मेंडारा ग्राम सभा के शुक्लन का पूरवा गांव में मेंडारा में हाईवे से लगी हुई यह सड़क है इस सड़क से आम लोगों का भी आना जाना लगा रहता है। क्योंकि हाईवे से लगी होने की वजह से इस रोड का सहारा लोग लेते हैं यह मुख्य रोड श्रृंगवेरपुर भी इस रोड से आप जा सकते हैं रोड की समस्या को लेकर शुक्ला पुरवा निवासी विवेक त्रिपाठी जी के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे जिसमें लोगों ने रोड की समस्या को लेकर के कई तरह की जटिल समस्याएं बताएं है।

जिसमें मुख्य रुप से रोड पर भरा हुआ गंदा पानी जिससे मच्छर और स्कूल की बस और गाड़ियों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

आने जाने वाले राहगीरों को समस्या इस तरीके के कई मुद्दे बताए गए जिसमें या अभी बताया गया कि इस रोड के संदर्भ में वर्तमान विधायक को वर्तमान सांसद को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई इसलिए अब हम ग्रामवासी अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो ब्लॉक पर जाकर धरना भी देंगे और अगर हम लोगों की सुनवाई वहां भी नहीं होती है तो हम लोग डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने के लिए मजबूर हैं गांव के लोगों ने अपनी समस्या को कई बार विधायक जी तक पहुंचाया लेकिन क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस जन समस्या को इग्नोर कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- बीएसी बीएड का एडमिट कार्ड जारी

ग्रामीणों का कहना है कि विधायक जी केवल चुनाव में दिखाई देते हैं उसके बाद 5 साल इस गांव में कभी नहीं आते अब जब चुनाव आएगा तब विधायक जी फिर आएंगे वोट मांगने इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में अरविंद त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, अमन त्रिपाठी, राधे त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, विधान त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, कलिंजर त्रिपाठी, शांति देवी, कलावती मौर्या, नीतीश मौर्य, आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर