” गर्मी से बचने का बस यही उपाय,
पेड-पौधों से सब मिल करें है प्यार!
खाली धरती पर हम सभी रोपें वृक्ष;
पालन- पोषण भी करें पुत्र सदृश्य!!”
जी हां, कविता की इन पंक्तियों को साकार करते हुए ” तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज”, तरती, होलागढ़, प्रयागराज में स्थित प्रख्यात समाजसेवी, शिक्षाविद एवं माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग (अब चयन बोर्ड) के पूर्व सदस्य स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद जी मिश्र द्वारा सन् 1997 ई० को संस्थापित इंटर तक विज्ञान एवं मानविकी वर्ग मान्यता प्राप्त संस्था में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु विद्यालय की छात्र- छात्राओं व शिक्षक -शिक्षिकाओं तथा प्रधानाचार्या द्वारा वृक्षारोपण कार्य बड़े उत्साह से सम्पन्न किया गया।
विद्यालय प्रांगण में छायादार छोटे-बड़े पेड़ पौधों को सब बच्चों ने मिलकर बड़े उत्साह और उमंग से लगाया तथा इनकी देख रेख करते रहने का भी संकल्प लिया और अपने घर के अगल-बगल पेड़ पौधों को लगाने का निश्चय किया। बच्चों का कहना था कि-” बड़े पेड़ कहीं नजर आते,
हम सब गर्मी से बेहाल हो जाते!
ठंडी हवा भी न चलती दिखती,
शहर- गांव हो चाहे कोई बस्ती।।”
सब का यही विचार था कि-
” धरती को हम हरा- भरा बनाएंगे,
हम सब मिलकर पेड़ पौधे खूब लगाएंगे!
कभी न काटेंगे छोटा- बड़ा पेड़ हरा,
‘ पर्यावरण’ जिस से खूब रहेगा हरा- भरा!”
ये भी पढ़ें- आवास देने के लिए पार्षद द्वारा चौपाल लगाकर भरा गया फार्म