Home » क्राइम » चौकी इंचार्ज द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां

चौकी इंचार्ज द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां

रिश्वत लेकर चौकी इंचार्ज द्वारा भूमि धरी जमीन पर करवाया जा रहा बाउंड्री वॉल। एसडीएम के आदेश के बावजूद चौकी इंचार्ज द्वारा नहीं रुकवाया गया कार्य 

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

जनपद /प्रयागराज

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले की नवाबगंज थाना अंतर्गत आनापुर चौकी के अंतर्गत मोहरब ग्राम सभा के पठान का पूरा गांव का मामला में जमीनी का विवाद चल रहा है जिसमें मोहम्मद अनीस और मोहम्मद नफीस द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा किया जा रहा है बाउंड्री वॉल कराई जा रही जिसका विरोध आसिफ खान द्वारा मौके पर जाकर अनीश को बाउंड्री कराने से मना करने पर नहीं माने तो आसिफ खान द्वारा एसडीएम सोरांव से स्टे आर्डर लाकर थाना नवाबगंज और अपने चौकी प्रभारी आनापुर को भी दिया गया लेकिन चौकी प्रभारी द्वारा इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया एसडीएम महोदय के आदेश को चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया प्रार्थना पत्र चौकी इंचार्ज महोदय ने बताया यह तो प्रार्थना पत्र है स्टे आर्डर नहीं है जबकि एसडीएम महोदय द्वारा उसमें साफ-साफ लिखा है की मौके पर जाकर कार्य को रुकवाया जाए इससे साफ जाहिर होता है किया तो या तो चौकी इंचार्ज पढ़े लिखे नहीं हैं या फिर रिश्वत लेकर अवैध कार्य को करवाया जा रहा है।

चौकी इंचार्ज द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां
चौकी इंचार्ज द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां

जबकि 3 दिन पहले चौकी इंचार्ज को एसडीएम का आर्डर दिया गया स्टे आर्डर दिया गया फिर भी अभी तक चौकी इंचार्ज आनापुर द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ना तो मौका मुआयना किए ऐसे में तो साफ जाहिर होता है की चौकी इंचार्ज द्वारा पैसा लेकर भूमि धरी जमीन को कब्जा करवाया जा रहा है। जबकि प्रार्थी की भूमि धरी जमीन है प्रार्थी द्वारा लेखपाल को भी अवगत कराया गया लेखपाल महोदय 2 दिन का समय नाप करने के लिए मांगे हैं और चौकी इंचार्ज को इस बात से अवगत कराया गया 2 दिन आप कार्य को रुकवा दीजिए उसके बाद हम अपनी जमीन की नाप करवा लेंगे और नाप करवाने के बाद जहां इनका निकले अपना बनवा ले फिर भी चौकी इंचार्ज द्वारा कार्य को नहीं रुकवाया गया अब देखना है उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

इसे भी पढ़ें: नहर में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।