Home » ताजा खबरें » आवास देने के लिए पार्षद द्वारा चौपाल लगाकर भरा गया फार्म

आवास देने के लिए पार्षद द्वारा चौपाल लगाकर भरा गया फार्म 

गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने के लिए पार्षद द्वारा चौपाल लगाकर भरा गया फार्म 

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत मलाक हरहर पार्षद द्वारा गरीब लाभार्थियों को इनके पास आवास रहने के लिए मकान नहीं है उनका फार्म हदिगहा चौराहे पर चौपाल लगाकर पार्षद आरती मौर्या पत्नी प्रमोद मौर्या द्वारा गरीबों को लाभ दिलाने का निरंतर प्रयास रत्न रहते हैं। ज काम आजादी से लेकर आज तक किसी प्रधान ने नहीं किया उस कार्य को पार्षद आरती मौर्या द्वारा किया जा रहा है गरीबों को संपूर्ण लाभ दिलाया जा रहा है।

इस चौपाल में सभी की समस्याएं सुनी जाएंगी और जिनके पास आवास नहीं होगा उनको प्रधानमंत्री आवास भी दिलाया जाएगा इसी वजह से यह चौपाल लगाया गया है

अपने पार्षद क्षेत्र मलाका को स्वच्छ, गरीब मुक्त, जिनके पास आवास नहीं है उनको आवास भी दिया जाएगा खास बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास निशुल्क आता है और पार्षद द्वारा जो भी आवास दिया जाता है उसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है और अपने पूरे पार्षद क्षेत्र में यह भी लोगों से कहा गया है कि आप अपना फार्म किसी और को ना दें और ना किसी को पैसा देना है सरकार दे रही है। 

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मायावती को झटका

आपको जो सरकार दे रही हो उसका आप संपूर्ण लाभ लें आरती मौर्य द्वारा पार्षद द्वारा पूरे पार्षद क्षेत्र में हदिगहा में क्षेत्रीय जनता को सूचित करके बुलाया गया था कि कल प्रधानमंत्री आवास का फार्म भरा जाएगा और जो उस आवास के पात्र हैं वह लाभार्थी हदिगहा चौराहे पर आकर प्रधानमंत्री आवास का फॉर्म भरवा दें ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल सके। 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News