Home » क्राइम » अवैध शराब कारोबारी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने की माँग की

अवैध शराब कारोबारी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने की माँग की

शराब

श्री सिद्धनाथ आश्रम के महंत सुखदेव दास त्यागी ने अवैध शराब कारोबारियों पर पुरजोर कार्यवाही की माँग करते हुए, अवैध शराब की भट्टियों को ध्वस्त करके अवैध काम में संलिप्त माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की माँग की।

महन्त सुखदेव दास त्यागी का आरोप, सत्त्ताधारी दल के नेता के संरक्षण में फल फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार

टहरौली (झाँसी) – टहरौली स्थित श्री सिद्धनाथ आश्रम के महन्त सुखदेव दास त्यागी ने टहरौली क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। सुखदेव दास त्यागी ने दर्जनों क्षेत्रवासियों के साथ क्षेत्राधिकारी टहरौली को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर नकेल कसने की माँग की।

शिकायती पत्र में कहा गया है कि टहरौली थानाक्षेत्र के अशोक नगर कबूतरा डेरा पर दिन रात अवैध शराब की भट्टियाँ धधक रही हैं। उन्होंने कहा कि टहरौली के अशोक नगर कबूतरा डेरा से प्रति दिन हजारों लीटर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है और टहरौली थानाक्षेत्र के सिद्धनगर डेरा, चंदवारी, पिपरा, रमपुरा, घुरैया, रनयारा, सिलोरी, बकायन, बंगरी – बंगरा आदि ग्रामों में बेरोकटोक बेचा जा रहा है। महन्त सुखदेव दास त्यागी ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध शराब के अवैध शराब निर्माण और बिक्री का पूरा खुला खेल भाजपा के एक पदाधिकारी के संरक्षण में खेला जा रहा है।

 

शिकायती पत्र में कहा गया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध थाने में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। लोगों द्वारा शिकायती पत्र में माँग की गयी कि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुऐ अवैध शराब की भट्टियों को तत्काल ध्वस्त किया जाये। शिकायत पत्र सौंपने वालों में बाबू सिंह यादव, नन्दू खटीक, कैलाश सोनी, डॉ. मोना राजा बुन्देला समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

 

बोले क्षेत्राधिकारी टहरौली :- क्षेत्राधिकारी टहरौली आलोक कुमार अग्रहरि ने कहा कि शिकायती पत्र की गंभीरता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक टहरौली को समुचित कार्यवाही करने के लिए लिखा गया है। अवैध शराब का निर्माण व बिक्री उनके क्षेत्र में कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अवैध कारोबारों से जुड़े लोगों को चिह्नित करके कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इन्‍हें भी पढें – जिले के सभी विभागों मे आयोजित हुआ जनसंवाद दिवस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने