Home » सूचना » आकाशीय बिजली से बचने हेतु दामिनी ऐप करें प्रयोग-एडीएम

आकाशीय बिजली से बचने हेतु दामिनी ऐप करें प्रयोग-एडीएम 

29 व 30 जुलाई को भारी वर्षा आंधी तूफान एवं आकाशीय विद्युत की सम्भावना से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी 

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया है कि जनपद में मौसम विभाग लखनऊ द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 29 जुलाई एवं 30 जुलाई तक भारी वर्षा, आंधी तूफान एवं आकाशीय विद्युत की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त नागरिकों को सुरक्षित रहने एवं बचाव हेतु दिशा-निर्देश (एडवाइजरी) जारी की गयी है। उन्होने बताया है कि जनपद में मौसम की स्थिति के बारे में रेडिया, टीवी, दैनिक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से निरन्तर जानकारी लेते रहे, यदि आवश्यक न हो तो खराब मौसम की स्थिति में घर से बाहर न निकले।

यदि आप बाहर है तो विद्युत के तारों के नीचे, विद्युत के खम्भों एवं ट्रान्सफार्मर के समीप न खड़े हो। अपने पशुओं को खराब मौसम अथवा वर्षा की स्थिति में खुले में न छोड़े और न ही उनको पेड़ के नीचे बांध कर रखें, पशुओं को खराब मौसम अथवा वर्षा की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर ही रखें। खराब मौसम अथवा वर्षा की स्थिति में कृषक खेतों में सुरक्षित तरीकों से ही कृषि कार्य करें, विशेषकर फसलों की जुताई-बुवाई/कटाई का कार्य खराब मौसम में न करें।

आकाशीय विद्युत के बचाव के लिये खेती के दौरान कृषक अपने साथ लकड़ी का छोटा पिढ़ा अथवा प्लास्टिक की बोरी साथ में अवश्य रखें और आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में उस पर ही अपना जितना सम्भव हो सके छोटा आकार बनाकर बैंठ जाये। नदी, तालाब, पोखरा व गहरे गड्ढे में जाने से बचे, बच्चों पर विशेष निगरानी रखें तथा उन्हें नदी, तालाब, नहर, गड्ढे आदि के किनारे कतई न जाने दें। पीने के पानी को उबालकर पीये, नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें। इससे सम्बन्धित किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05342-222041 एवं इसके अतिरिक्त 9044406400, 9044490800, 7991620103 एवं 7991320204 इन नम्बरों पर सभी सम्पर्क करें। आकाशीय विद्युत की स्थिति में कभी भी छायादार बड़े पेड़ के नीचे शरण न लें। आकाशीय विद्युत की स्थिति में वाहन से यात्रा करने से बचे, अगर यात्रा कर रहें हो तो अतिशीघ्र सुरक्षित स्थान अथवा पक्के मकान में शरण लें।

ये भी पढ़ें- राजा भैया के पिता नजरबंद, भद्री महल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

आकाशीय विद्युत से होने वाली घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें तथा इस एप के प्रयोग के लिये जन-मानस को भी प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त अन्य प्राकृतिक आपदाओं से राहत एवं बचाव तथा अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिये विभिन्न आपदाओं के दौरान क्या करें क्या न करें के बारे में अधिक जानकारी/एडवाइजरी हेतु सचेत ऐप का सतत् प्रयोग करें एवं जनमानस को भी इस एप के प्रयोग के लिये प्रेरित करें। सचेत एवं दामिनी ऐप को मोबाइल एप के एण्ड्राएड मोबाइल फोन यूजर प्ले स्टोर एवं एप्पल मोबाइल फोन यूजर एप्पल स्टोर से डाउनलोड करके एप्स का उपयोग करते हुये विभिन्न आपदाओं से होने वाली जन-धन हानि को बचाया जा सकता है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।