खेत में काम कर रहे 3 लोग आए आकाशीय बिजली के चपेट में, गंभीर रूप से घायल….
संवाददाता – नित्यानंद यादव
जशपुर– जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। इन घायलों को तत्काल निजी वाहन व्यवस्था के माध्यम से बगीचा अस्पताल भेजा गया है। इस वाक़ेये की जानकारी ग्राम पंचायत भड़िया से मिली है।
ये भी पढ़ें- इंद्रदेव मेहरबान किसानों के चेहरे पर खिली मुस्कान
घायल होने वाले तीन लोग अपने अपने खेतों में रोपा लगाने की तैयारी कर रहे थे, जब बिजली गिरने से उन्हें झटक लगी। बिजली कुछ दूरी पर गिरी थी लेकिन उन्हें यह दुर्घटना का शिकार होना पड़ा। इस पर ग्रामीणों ने तत्काल निजी वाहन व्यवस्था करके उन्हें बगीचा अस्पताल भेज दिया है। बगीचा BMO ने बताया है कि इलाज शुरू कर दिया जाएगा, जैसे ही घायल लोग अस्पताल पहुंचेंगे।
क्षेत्र में अकाशीय बिजली गिरने की संभावना लगातार बनी रहती है और प्रतिवर्ष अधिकतम घटना अकाशीय बिजली से होती है। इसलिए बगीचा पाठ क्षेत्र में तड़ित चालक रखने का विचार भी किया जा सकता है। फिलहाल, क्षेत्र में ऐसा कोई तड़ित चालक नहीं लगाया गया है।