शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार पुलिस भी जगह-जगह रही मुस्तैद
संवाददाता/ संजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में जगह-जगह मोहर्रम का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें ताजिया और ढोल ताशे के साथ लेकर पहुंचे कर्बला पर भारी भीड़ भी हो गई थी रास्ते में कहीं-कहीं लोगों को जाम को भी झेलना पड़ा लेकिन पुलिस प्रशासन इतना मुस्तैद रही की आने जाने वाले राहगीरों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा कहीं-कहीं तो रास्ते को डायवर्जन कर दिया गया था।
मंसूराबाद में बाईपास से लखनऊ की तरफ जाने वाले लोगों को बाईपास से ही बाहर बाहर लखनऊ की तरफ भेज दिया जाता था और मंसूराबाद मार्केट में गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था लोग आसानी से बाईपास से लखनऊ की तरफ चले भी जाते थे कही भी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पडा कहीं भीड़ भाड़ का सामना नहीं करना पड़ता था।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन अपनी निगाह लगाए बैठे थे ताकि कोई भी घटना ना हो शांतिपूर्वक से त्योहार मनाया गया मंसूराबाद में भगौतीपुर की ताजिया आई थी और पठान का पूरा की ताजिया आई थी और मेंडारा की भी ताजिया आई थी तीनों जगह की ताजिया आने की वजह से मंसूराबाद में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिला लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से कहीं भी किसी को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- आकाशीय बिजली के चपेट में, 3 गंभीर रूप से घायल….