रायबरेली मे बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था। जिसके बारे में बताया जा रहा था कि बिजली विभाग की टीम के द्वारा गंगागंज बाजार में छापेमारी की गई। जहां पर बिजली विभाग के द्वारा लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया। अधिकारियों से कहासुनी हो गई।
रायबरेली मे बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था। जिसके बारे में बताया जा रहा था कि बिजली विभाग की टीम के द्वारा गंगागंज बाजार में छापेमारी की गई। जहां पर बिजली विभाग के द्वारा लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया। अधिकारियों से कहासुनी हो गई।
लोगों के द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ बहस बाजी की जा रही थी। उनसे यह कहा जा रहा था कि बिना बिजली का बिल मांगे आपने कनेक्शन कैसे काट दिया। अगर आप लोग कनेक्शन काटने आए थे तो पहले बिजली का बिल मांगते अगर हमारा बिल ना जमा होता तो आप कनेक्शन काट देते।
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद-लखनऊ की उड़ान निरस्त होने पर यात्रियों ने किया हंगामा
जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा कुछ लोगों के ऊपर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। जिसके बाद व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया और पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद उनसे यह गुहार लगाई गई थी। वीडियो और पूरी घटना क्रम के बारे में निष्पक्ष जांच करें। उसके बाद जो भी दोषी हो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करें। अगर एकतरफा कार्रवाई की गई तो व्यापारी समाज इसके लिए लामबंद हो जाएगा और विरोध प्रदर्शन करेगा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे व्यापारी
पंकज मुरारका ने कहा कि व्यापारियों के साथ अन्याय हो रहा है। इसलिए विभाग की तरफ से लगातार रोज लाइट काटी जाती है। जिसके विरोध करने पर उन्हें गाली गवाह के साथ उनके ऊपर f.i.r की जाती है। इसके संबंध में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पर उनसे अभी जा रही कि मामले को खत्म कर व्यापारियों को राहत दी जाए।