राजापुर पुलिस चौकी के पास स्थित पार्क की बाउंड्री आठ महीने में धाराशायी हो गई। विधायक निधि से 12.50 लाख रुपये की लागत से बाउंड्री बनाई गई थी लेकिन बुधवार को हुई बारिश में ढह गई। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने के साथ भ्रष्टाचार की भी आशंका बन गई है।
पार्क के पीछे का हिस्सा खुला था। इसकी वजह से जानवर घुस जाते थे। स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक निधि से पार्क की बाउंड्री का निर्माण कराया गया, जिस पर 12.50 लाख रुपये खर्च हुए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत एक निजी संस्था ने बीते 10 दिसंबर को ही निर्माण कार्य पूरा किया था, जो बुधवार रात में गिर गया।
पार्क में बाउंड्री के पास ही मजदूर रहते हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाउंड्री गिरने की आवाज से जागे मजदूरों ने शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय लोग भी पहुंच गए। लोगों ने नगर निगम के अलावा सीडीओ कार्यालय में भी इसकी जानकारी दी।
बुधवार की बारिश के दौरान रात में मिंटो मार्क स्थित पार्क की बाउंड्री भी ढह गई। पार्क के बगल से ही नाला बह रहा है। पार्क की बाउंड्री नाले की दीवार से सटाकर बनी थी। बारिश के दौरान नाले में पानी बढ़ने के बाद नाले की दीवार ढह गई। इसी के साथ पार्क की बाउंड्री भी धाराशायी हो गई। नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश कुमार का कहना है कि बाउंड्री गिरने की बात सामने आई है। निरीक्षण कराया जा रहा है। एजेंसी से दोबारा निर्माण करवाया जाएगा।
रिपोर्टर विमल मिश्रा
ये भी पढ़ें-प्रयागराज में बेटे ने बाप की गला रेतकर हत्या की