Home » ताजा खबरें » ज‍िंदगी से थक गई हूं’, नोट में ये बातें ल‍िख युवती ने क‍िया सुसाइड

ज‍िंदगी से थक गई हूं’, नोट में ये बातें ल‍िख युवती ने क‍िया सुसाइड

ज‍िंदगी से थक गई हूं’, नोट में ये बातें ल‍िख युवती ने क‍िया सुसाइड

प्रतापगढ़ में 21 साल की युवती ने सुसाइड कर ल‍िया। युवती की शादी तय हो गई थी। बताया जा रहा है क‍ि उसका एक दोस्त उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

दोस्ती तोड़ने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। ऐसे में युवती मानसिक तनाव में थी। इसी वजह से उसने अपनी जान दे दी।

प्रतापगढ़: नर्सिंग का डिप्लोमा करके करियर बनाने व शादी करके घर बसाने के सपने देख रही युवती ने अचानक जान दे दी। उसने किसी निराशा में ऐसा नहीं किया, बल्कि इसके पीछे उसका एक दगाबाज दोस्त है। कहीं और युवती की शादी तय हो जाने पर उसने दोस्ती के दौरान की कुछ फोटो सोशल मीड‍िया में वायरल करने की धमकी देकर उसका जीना मुश्‍क‍िल कर रखा था।

युवती की शादी हो गई थी तय, ब्‍लैकमेल कर रहा था दोस्‍त 

कोहंड़ौर की 21 साल की युवती की शादी तय होने के बाद भी उक्त दोस्त ब्लैकमेल कर रहा था। दोस्ती तोड़ने पर फोटो प्रसारित करने की धमकी दे रहा था। ऐसे में युवती मानसिक तनाव में थी। यह बात उसकी कुछ सहेलियों को भी पता थी। वह तनाव व डर झेल नहीं सकी और शनिवार रात सदर बाजार में किराए के कमरे में अपनी जीवन लीला फंदा लगाकर समाप्त कर ली। रविवार शाम उसका अंतिम संस्कार भी स्वजन ने कर दिया। अभी तक घटना के दूसरे दिन भी परिवार के लोगों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी।

सुसाइड नोट में ल‍िखा- अपनी ज‍िंदगी से थक गई हूं  

आरोपित दोस्त रानीगंज का बताया जाता है। युवती ने सुसाइड नोट में किसी की ओर इशारा नहीं किया है। उसने बस इतना लिखा है क‍ि वह अपनी जिंदगी से थक गई है। घर वाले उसे माफ करें। बेटी इतनी परेशान थी, इस बारे में घर के लोगों को पता नहीं चल पाया था। अब वह गमगीन हैं। सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता कहती हैं कि घरवालों ने किसी पर कोई आरोप अब तक नहीं लगाया है। अगर तहरीर देंगे तो निष्पक्ष जांच करके आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बड़ी वारदात को अंजाम दे गए बदमाश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर