भारतीय लड़कियों के दिलों पर राज करने आया 50 MP कैमरा वाला Oppo का धाकड़ फोन, मिल रही 5 हजार की छूट
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए भारत में एक नया फोन Oppo A58 4G (Oppo A58 4G) को लॉन्च कर दिया है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो दो कलर वेरिएंट और सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh की बैटरी है।
Oppo A58 4G को भारत में 6GB + 128GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत रु 14,999 है। इसे ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन को आप नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत खरीद सकते हैं। मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यदि आप आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और कोटक बैंक से खरीदारी करते हैं, तो आपको 5,000 तक की छूट मिल जाएगी।
Oppo A58 4G specifications, features
स्मार्टफोन में 6.72-इंच फुल-HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलियो G85 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 13.1 के साथ आता है।
ओप्पो A58 4G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया गया है।
ओप्पो A58 4G में 33W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ब्लूटूथ v5.3, 4G, NFC, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह 3.5mm ऑडियो जैक के साथ भी आता है। इस हैंडसेट का आकार 165.65mm x 75.98mm x 7.99mm है।
इन्हें भी पढ़ें श्रृंग्वेरपुरधाम मे दिव्य गंगा आरती के साथ लगे गंगा मैया के जयकारे
1 thought on “लड़कियों के दिलों पर राज करने आया 50 MP कैमरा वाला Oppo”
wonderful issues altogether, you simply received a emblem new reader.
What would you suggest in regards to your publish that you simply made a few
days in the past? Any positive?