Home » ताजा खबरें » पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की मुश्किलें बढ़ती हुई

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की मुश्किलें बढ़ती हुई 

ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य दोनों लोगों को भेजी गई नोटिस इसी हफ्ते की जाएगी पूछताछ

संवाददाता संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज  का बहुचर्चित मामला आलोक मौर्य और उनकी पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्या दोनों लोगों को सोमवार को नोटिस भेजी गई है इसी हफ्ते दोनों लोगों को आमने-सामने बैठ कर की जाएगी पूछताछ आलोक मौर्य के पास पत्नी ज्योति मौर्य की काली कमाई की डायरी मिली है जिसको आलोक मौर्य द्वारा पेश कर दिया गया है अब आलोक मौर्य से की जाएगी पूछताछ जो आरोप वह अपनी पत्नी पर लगाए हैं शासन के निर्देश पर मंडला आयुक्त प्रयागराज के विजय विश्वास पंत को इस मामले की जांच सौंपी गई है मंडलायुक्त ने अपर आयुक्त प्रशासन अमृत लाल बिंद एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडे और एसीएम प्रथम जगजीत कौर की कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।

एसडीएम ज्योति मौर्य और आईपीएस अधिकारी मनीष दुबे से अफेयर की जानकारी मिलने के बाद उनके पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी के अफेयर का विरोध भी किया पत्नी द्वारा अपने पति को धमकाया गया फर्जी तरीके से आलोक मौर्य को फसाने का भी प्रयास किया गया उसके बाद मामला इतना बिगड़ गया की दोनों में काफी दूरियां बन गई और आज मामला यह आ गया कि पति अपनी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य के खिलाफ काली कमाई की जांच करवाने के लिए परेशान है।

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति द्वारा अपनी पत्नी पर आरोप लगाया गया है कि उनकी पत्नी काली कमाई करती है घूस लेने का काम करती हैं और कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं ज्योति मौर्य के ऊपर उसी जांच की पूछताछ के लिए पत्नी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य को नोटिस दिया गया है सोमवार को यह नोटिस जारी किया गया है इसी हफ्ते दोनों लोगों से की जाएगी पूछताछ करते समय पूरे मामले की वीडियो ग्राफी होगी अगर तथ्य सत्य पाया गया तो ज्योति मौर्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

झलवा स्थित उनके मकान के बराबर में ही प्लाट और फ्लैट की भी जानकारी मांगी गई है नोटिस में जांच में सहयोग करने को भी कहा गया है कमिश्नर ऑफिस में ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य दोनों का वीडियो कैमरे की निगरानी में दर्ज किया जाएगा बयान पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार कर ली गई है इसमें ज्यादातर वही सवाल होंगे जो एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा आरोप लगाए गए हैं जांच कमेटी के अध्यक्ष अपर आयुक्त प्रशासन ने कहा है कि पहले आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी।

इसके बाद दोनों लोगों को एक साथ बैठाकर दोनों लोगों से पूछताछ की जाएगी ज्योति मौर्या के ऊपर महीने में लाखों रुपए घूस का कमाने का है आरोप ज्योति मौर्या चायल तहसील कौशांबी जिले में 2019 से 2021 के बीच तैनात रही उनकी डायरी में इस दौरान भ्रष्टाचार से मिलने वाले रुपए का हिसाब किताब लिखा हुआ है डायरी में अभी लिखा हुआ है कि ज्योति मौर्य हर महीने ₹16000 मार्केटिंग इंस्पेक्टर और 15000 रुपए सप्लाईस्पेक्टर से भी लेती थी हर पेज पर हर महीने ज्योति मौर्य के भ्रष्टाचार का हिसाब किताब लिखा हुआ है कहां से कितना रुपए मिला और वह रुपए कहां खर्च किया सब उस डायरी पर दर्ज है अब इस डायरी के आधार पर भी पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लड़कियों के दिलों पर राज करने आया 50 MP कैमरा वाला Oppo

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News