Home » मनोरंजन » बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस!

मानिकपुर : 15 अगस्त 2023 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानिकपुर में 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य श्रीमती ऋचा श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गई। तत्पश्चात सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान गान, झंडा गीत एवं मेरी माटी मेरा देश गायन गाया गया।

प्रधानाचार्य सहित सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती, भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ शाहीन फातिमा प्रवक्ता कला के निर्देशन में छात्रा श्रेया द्वारा किया गया। छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें गीत संगीत, कविता पाठ , भाषण एवं आजादी के वीरो पर आधारित झांसी की रानी का नाट्य प्रदर्शन किया गया। नाटक का निर्देशन श्रीमती प्रियंका मिश्रा (सहायक अध्यापिका) हिंदी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को पंच प्रण दिलवाया गया एवं मुख्य अतिथि पी०टी०ए०अध्यक्ष द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को छात्र जीवन के कर्तव्य याद दिलाएं एवं आजादी के वीरों से प्रेरित होकर अपने कार्य में अपना शत प्रतिशत देने को कहा गया।

एवं आने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आह्वान किया।

77वीं वर्षगांठ पर प्रधानाचार्य द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

सभी छात्राएं एवं स्टाफ को मिष्ठान के साथ विदाई दी गई।

कार्यक्रम में डॉ संध्या, श्रीमती लक्ष्मी त्रिपाठी, श्रीमती संतोष कुमारी ओझा, श्रीमती प्रियंका मिश्रा ,श्री पी०पी० पांडेय, सीआरपी प्रजापति,श्री भूपेंद्र बहादुर सिंह, सुश्री नेहा मौर्या, सुश्री प्रिया मौर्या भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें स्मार्ट क्लासेज के लिए 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर बीडीसी सुरेश वर्मा द्वारा एलसीडी प्रदान किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।