Home » क्राइम » स्वागत के लिए तिरंगे पर परोसा गया नाश्ता

स्वागत के लिए तिरंगे पर परोसा गया नाश्ता

मेज पर तिरंगा बिछाकर उस पर परोसा गया नाश्ता लोगों के विरोध एव धरना देने पर हुआ एफआईआर दर्ज।

संवाददाता संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना अंतर्गत दहियावां बाजार में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मदरसा गौसिया इस्लामिया जिंतुल उलूम मदरसा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण के लिए कुछ अतिथियों को आमंत्रित किया गया था झंडारोहण हुआ उसके बाद बच्चों द्वारा कुछ कार्यक्रम आयोजित हुआ फिर अतिथियों को नाश्ता कराने के लिए एक कमरे में ले गए उस कमरे में मेज पर तिरंगा झंडा बिछाकर प्लेट में सजाकर फल, मिठाई, नमकीन नाश्ते के लिए रखा गया था अतिथियों द्वारा नाश्ता पानी किया गया लेकिन उन अतिथियों को 15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय झंडे का अपमान नहीं दिखा इसके बाद वहीं पर किसी ने टेबल पर बिछे तिरंगा झंडे की फोटो खींच कर वायरल कर दिए फोटो वायरल होने के बाद 1 घंटे में पेट्रोल से भी तेज आग की तरह यह फोटो वायरल हो गई।

एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर झंडा फहराया जा रहा था दूसरी तरफ दहियावां बाजार में मदरसा में झंडा रोहण करने के बाद मेज पर झंडा बिछाकर उस पर अतिथियों को नाश्ता कराया जा रहा था जैसे ही यह जानकारी पत्रकारों को मिली पत्रकारों द्वारा तत्काल विभिन्न चैनलों में तिरंगे झंडे के अपमान की न्यूज़ भी चलाई गई और कुछ व्यापारी संगठन दहियावां बाजार के जैसे पवन जयसवाल और व्यापार मंडल के अन्य कई सदस्यों ने मौके पर जाकर शोर-शराबा किए यह जानकारी थानाध्यक्ष होलागढ़ को दी गई और दहियावा बाजार के व्यापार मंडल द्वारा इस झंडे के अपमान की लिखित तहरीर थानाध्यक्ष होलागढ़ को दी गई।

मौके पर थानाध्यक्ष होलागढ़ अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे मामला बढ़ता देख क्षेत्राधिकार सोरांव को भी सूचना दी गई मौके पर क्षेत्राधिकार सोरांव और थानाध्यक्ष होलागढ़ मामले को शांत करा कर लोगों को लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह धरना प्रदर्शन बंद करा दिए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया उस झंडे में अशोक चक्र नहीं बना है ना तो उसमें 24 तीलियां हैं जिसमें अशोक चक्र नहीं बना रहेगा और उसमें 24 तिलिया नहीं रहेगी उसको हम लोग राष्ट्रीय झंडा नहीं मानते यह कह कर अधिकारियों ने अपना मुंह मोड़ लिया।

लेकिन थानाध्यक्ष होलागढ़ संदीप कुमार यादव को मजबूरन ना चाहते हुए चार लोगों के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ झंडे का अपमान करने के जुर्म में एफआईआर दर्ज करना पड़ा मदरसा के प्रबंधक तौआब अंसारी, नन्हे कुरैशी, कुलदीप केसरवानी, संजय केसरवानी निवासी दहियावां बाजार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है उनके खिलाफ जल्द ही पुलिस विभाग द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी यह जानकारी थानाध्यक्ष होलागढ़ संदीप कुमार यादव द्वारा दी गई उन्होंने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है आरोपियों के खिलाफ बहुत जल्द कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें भारत बनाम आयरलैंड: जसप्रीत बुमराह की वापसी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी