बानपुर विद्युत विभाग की लापरवाही से बकरी की गई जान। बानपुर विद्युत विभाग की लापरवाही और मनमानी से लोग बहुत परेशान हो गए हैं।
ललितपुर: विभाग की मनमानी और लापरवाही जोरों पर है चाहे वह दिन में 20 घंटे बिजली कटौती हो या फिर खराब पड़ी लाइन या ट्रांसफार्मर को मनमर्जी तरीके से ठीक करना वही यह एक मामला लाइन का तार गिरने का आ रहा है।
पूरा मामला जनपद ललितपुर के विकासखंड बार अंतर्गत ग्राम पंचायत बानपुर का है जहां टीकमगढ़ रोड़ पर वाड़ाघाट पुल की कुछ दूरी पर विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार खेत में गिरने से एक बकरी की मौत हो गई।
खेत के मालिक राजबहादुर परिहार पुत्र मुन्नालाल ने बताया कि खेत में अचानक हाईटेंशन लाइन का तार फॉल्ट हो गया और खेत में गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक बकरी जो खेत में चर रही थी उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रिपोर्टर बृजेश
इसे भी पढ़ें संचार क्रांति के नायक थे – राजीव गांधी