Home » क्राइम » गौशाला की स्थिति बद से बत्तर देख उच्च अधिकारियों से शिकायत करना पड़ा भारी

गौशाला की स्थिति बद से बत्तर देख उच्च अधिकारियों से शिकायत करना पड़ा भारी

गौशाला की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को ही बना दिए बलि का बकरा सरकारी संपत्ति नष्ट करने का फर्जी मुकदमा हुआ दर्ज

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के ब्लॉक सांडवा चंडीकन ग्राम बरेंद्र का पूरा मामला है गौशाला मे गौवंश तड़प तड़प मरे तो मरने देना दया दिखायी तो मिलेगा झूठा केस ब्लाक के जिम्मेदारों ने खुद की लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए शिकायतकर्ता को बनाया बली का बकरा सर्वजनिक संपत्ति नुकसान का दर्ज करवा दिया झूठा केस जुलाई में शिकायतकर्ता व प्रधान साथ मे सेवादार पहुँचे गौशाला शिकायतकर्ता ने गौशाला में पौष्टिक आहार के अभाव में जर्जर गौवंश का बनाया वीडियो गौवंश बिल्कुल जर्जर हो गये, पांजर झलक रही है शिकायतकर्ता रोहित जयसवाल गौशाला की दयनीय दशा की शिकायत भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड से किया बोर्ड पक्का हितैषी जीव जन्तु का रिपोर्ट तलब किया उत्तर प्रदेश गौ – सेवा आयोग समेत जिला प्रशासन से नोटिस आते ही प्रशासन महकमे मे हड़कंप मच गया शिकायतकर्ता को दबाने के लिए रच डाली साजिस ग्राम प्रधान से तहरीर दिलवाकर बीडीओ ने थाना सांगीपुर मे सरकारी संपत्ति नष्ट करने का केस दर्ज करवा डाला।

शिकायतकर्ता रोहित जयसवाल ने मुख्यमंत्री समेत पुलिस अधिक्षक को शिकायत पत्र देकर झूठा केस समाप्त करने की माँग किया गौशाला मे गौवंश को सूखा भूसा खिलाकर जर्जर कर डालते हैं जिससे गौवंश दम तोड़ देते हैं!

गौशाला की जाँच हेतु टीम गठित कर दिया गया है आप स्वयं अंदाजा लगा लीजिये जो गौवंश छुट्टा घूम रहे हैं वे कितने स्वस्थ है और जो गौशाला मे बंद है वे कितने स्वस्थ्य है गौशाला की कमियों का समाचार प्रकाशित करने वाले कईयों पत्रकारों को भी झूठा केस दे दिया है।

इसे भी पढ़ें अखबार 21 अगस्त 2023

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।