योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर उठने लगा है सवाल, पीड़ित की नहीं हुई थाने में सुनवाई, तो पहुंचा एसपी ऑफिस।
संवाददाता/संजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर थाना के सहेरुआ गांव का मामला थाने में बैठकर थानाध्यक्ष कर रहे हैं मनमानी पीड़ितों को थाने से नहीं मिल रहा है न्याय खटखटाना पड़ रहा है उच्च अधिकारियों के दरवाजे बेटे को लेकर मां काट रही है अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर आरोपियों से डरा हुआ है पीड़ित का परिवार युवक को घर से बुलाकर लाठी डंडे से पड़ोसियों ने मारा बंगाली सिकंदर मिश्रा समेत पांच लोगों पर आरोप गर्म सरिया व बिजली का करंट लगाया सड़क किनारे बाग में फेंककर भागे पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप थाने में सुनवाई न होने पर पहुंचे एसपी ऑफिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए की शिकायत एसपी सतपाल अंतिल से मिलकर आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया।
पुलिस विभाग की व्यवस्था इस समय राम भरोसे चल रही है जिसके पास पैसा है उसी की सुनवाई थाने में हो रही है जिसके पास पैसा नहीं वह हवालात में होगा जिसके पास पैसा होगा वह अपराधी बाहर घूमेगा उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त आरोपियों पर नहीं कसा जाता शिकंजा गरीबों को सताया जाता है इस पर किसी भी उच्च अधिकारी नहीं देते ध्यान जिसकी वजह से मनमानी रवैया से थानेदार चलते हैं थाना अब सवाल यह उठना है की एसपी सतपाल अंतिल इस मामले में थानेदार के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं इसका इंतजार कर रहे हैं ग्रामीण।
इसे भी पढ़ें उज्जवला योजनान्तर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक कराने हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक दिया आदेश