Home » शिक्षा » कंपोजिट विद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन

कंपोजिट विद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन

कंपोजिट विद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना– ग्राम पंचायत किशोरपुर के कंपोजिट विद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान रितु चौधरी और विद्यालय की समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जाटव ने मंच को सुशोभित किया, प्रधान प्रतिनिधि ऋषिपाल मलिक ने मीटिंग में आए हुए सभी सम्मानित अभिभावकों व सभी ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके बच्चे विद्यालय में पढ़ रहे हैं, वह अपने बच्चों को सरकार द्वारा दी गई राशि के माध्यम से सभी विद्यार्थियों की उचित ड्रेस बनवाकर उन्हें पहनाकर ही विद्यालय में भेजें ताकि एक अनुशासन कायम हो सके और सभी अभिभावक अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड जरूर बनवाए, जिससे भविष्य में कोई समस्या ना हो गांव में कुछ ग्राम वासियों के गांव का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, या बच्चे की जन्मतिथि या नाम गलत अंकित है जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सकती है, अतः आप सभी से निवेदन है की कोई त्रुटि न हो इसके लिए अपने बच्चों का नामांकन जांच करें, और अगर कहीं कोई त्रुटि है तो उसे समय रहते दुरुस्त कराए, और जब भी विद्यालय में बुलाया जाए तो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कृपा करें।

ग्राम प्रधान रितु चौधरी ने संबोधित करते हुए आए हुए अभिभावकों से निवेदन किया की सभी अपने बच्चों को सुबह नहलाकर ड्रेस पहनाकर ही विद्यालय में भेजे, उनके बैग चेक करें बैग में पर्याप्त किताब कॉपी पेन पेंसिल होने चाहिए, ताकि बच्चा स्कूल में जाकर उचित शिक्षा ग्रहण कर सके, और रितु चौधरी ने आए हुए सभी अभिभावकों और बच्चों के साथ बैठकर भोजन की गुणवत्ता जांची और भोजन किया।

सभी अभिभावकों से विद्यालय की या गांव के कोई शिकायत है, तो उसकी जानकारी ली, जिसमें प्रधान अध्यापक अजय कुमार ने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में जिन बच्चों की आयु 6 वर्ष हो गयी है, उनका पहली कक्षा में एडमिशन होगा, जो 3 वर्ष से 6 वर्ष के बीच की आयु के बच्चे है वह सभी बच्चे आंगनबाड़ी में जाएंगे, इस अवसर पर डॉ पवन कुमार यादव, आंगनवाड़ी बबीता शर्मा, कुसुम लता राव, दोनों सहायका, देवेश कुमार, वीर सिंह, अध्यापकों में शैली यादव, बिना पाल, अजय शर्मा, विनोद कुमार, संतोष गॉड, शुभ मलिक, विवेक ठाकुर, वीरेन्द्र, मानसिंह, हरेंद्र, लीला, संतों कपिल, अर्जुन, विक्रांत शर्मा, आकाश शर्मा, अरविंद, सुशील, आदि सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें छात्रों के लिए खेलों का मिनी महाकुंभ शुरू,

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News