कोखराज थाने पर लोगों ने लगाया झूठी एफआईआर दर्ज करने का आरोप
रिपोर्टर अमित कुमार
UP चायल,कौशाम्बी: कोखराज पुलिस के पास बार-बार झूठी शिकायत दिलाकर फर्जी मुकदमे में फंसाने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों ने कोखराज थानाध्यक्ष विनोद मौर्या के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है कि उनकी पुलिस निर्दोष लोगों के खिलाफ बिना जांच पड़ताल के एफआईआर दर्ज कर रही है।
सबसे अधिक मामला कोखराज थाने में विनोद मौर्या थानाध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान दर्ज हुई है।एससी एसटी सहित दर्ज फर्जी मुकदमों का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। वहां इन मामलों की जल्द ही सुनवाई शुरू हो सकती है।
बताया जाता है कि दो दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।जिले के ईमानदार पुलिस अधीक्षक से लोगो ने मांग किया है कि कोखराज थाने में दर्ज हुए सभी मुकदमों की निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाये तो 70 प्रतिशत मुकदमे फर्जी पाएं जाएंगे।
दो पक्षों में खूनी संघर्ष, :कई लोग गंभीर रूप से घायल