पूर्व बीडीसी ने 15 लाख न मिलने से दोपहर करीब 2.45 पर देशी असलहा से पूर्व बीडीसी ने गोली मार कर खुदकुशी करली
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल
कुंडा : दोपहर करीब 2.45 पर देशी असलहा से पूर्व बीडीसी ने गोली मार कर खुदकुशी करली मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के अघिया पसियाना के रहने वाले पूर्व बीडीसी मुकेश सरोज पुत्र ओम प्रकाश सरोज उम्र 45 वर्ष जो काफी दिनों से परेशान चल रहा था। रविवार दोपहर कमरे में एक देशी असलहा से अपने हाथों से सिर में गोली मार कर खुदकुशी करली। परिजनों को जब गोली की आवाज सुनाई दी। भागते हुए कमरे में गए और देखा मुकेश ने सिर में गोली मार ली हैं। परिजनों में कोहराम मच गया। फौरन सूचना कुंडा पुलिस को दी गई। कुंडा क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह मनगढ़ चौकी इंचार्ज रवि शंकर तिवारी पूरे फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। इंस्पेक्टर ने फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी।
थोड़ी देर बाद कुंडा सीओ अजीत सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव के पास से सभी को दूर हटा दिया। और चारों तरफ से कमरे को बंद कर दिया गया। जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मुकेश अघिया गांव का पूर्व बीडीसी भी था 10 साल पहले बीडीसी के रूप में चुना गया था मुकेश पांच भाई था मुकेश की एक बेटी थी। जिसका नाम अंशिका था। परिजन ने बताया मुकेश किसी को 15 लाख रुपये दिया था। मांगने पर पैसा नही मिल रहा था। परिजनों ने पुलिस को नाम जद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कुण्डा कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
इसे भी पढ़ें अब आप खुले में शराब पीते है तो हो सकता है ये